Saturday, September, 27,2025

बारिश थमने के बाद शुरू हुआ 'बीमारी का मौसम'

जयपुर: प्रदेश में मानसून की बारिश का दौर फिलहाल थम गया है और अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क बना हुआ है। राजधानी जयपुर सहित राज्यभर में गुरुवार को आसमान साफ रहा और कई जगहों पर तेज धूप के कारण दिन के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई। मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक डॉ. राधेश्याम शर्मा ने बताया कि वर्तमान में मानसून की ट्रफ लाइन श्रीगंगानगर, बरेली, बाराबंकी होते हुए उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी की ओर जा रही है। इससे राज्य में बारिश की गतिविधियां कमजोर पड़ गई हैं और अगले कुछ दिनों तक स्थिति में कोई बड़ा बदलाव नहीं दिख रहा है।

बारिश के बाद अब राज्य में मौसमी बीमारियों ने दस्तक देना शुरू कर दिया है। मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया जैसे रोगों के फैलने की आशंका को देखते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। निदेशक जनस्वास्थ्य डॉ. रविप्रकाश शर्मा ने सभी सीएमएचओ, पीएमओ और संयुक्त निदेशकों को पत्र जारी कर मुख्यालय नहीं छोड़ने के निर्देश दिए हैं। साथ ही विभाग के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियों पर भी रोक लगा दी गई है।

सवाई मानसिंह सहित अन्य अस्पतालों में भी अलग OPD शुरू करने की तैयारी

मौसमी बीमारियों को देखते हुए जयपुर के सवाई मानसिंह सहित अन्य अस्पतालों में मौसमी बीमारियों को लेकर अलग से ओपीडी शुरू करने की तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं। चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अनुसार इस सीजन अब तक प्रदेश में लगभग 1050 डेंगू, 725 मलेरिया और 215 चिकनगुनिया के पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं। वहीं राजधानी जयपुर सहित प्रदेशभर में वायरल संक्रमण तेजी से फैल रहा है। इस बार बुखार एक सप्ताह तक रह रहा है और शुरुआत के तीन दिनों में मरीज के शरीर का तापमान 101 डिग्री से ऊपर जा रहा है। एसएमएस, जेके लोन और गणगौरी अस्पताल में इन दिनों ऐसे मरीजों की संख्या में 40 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। मौसम में बदलाव और लंबे मानसून से वायरस-बैक्टीरिया ज्यादा सक्रिय हैं। इससे बड़े-बुजुर्ग से लेकर बच्चों तक में पेट दर्द, उल्टी-डायरिया जैसे नए लक्षण भी दिख रहे हैं, जिनका असर मरीजों में एक सप्ताह तक देखने को मिल रहा है।

निगम ने तेज किया फॉगिंग अभियान

जयपुर में बारिश के बाद मच्छर जनित बीमारियों से बचाव के लिए हेरिटेज नगर निगम की ओर से फॉगिंग अभियान शुरू किया गया है। हेरिटेज निगम आयुक्त डॉ. निधि पटेल के निर्देश पर 22 अगस्त से शुरू हुए इस अभियान में अब तक 67 वार्डों में फॉगिंग कार्य पूरा किया जा चुका है। स्वास्थ्य शाखा की प्रमुख डॉ. सोनिया अग्रवाल के नेतृत्व में टीमें घर-घर जाकर लोगों को मच्छरों से बचाव के उपाय भी बता रही हैं।

बाहर का भोजन न करें, बुखार को हल्के में ना लें

एसएमएस अस्पताल के डॉ. मनोज शर्मा, एमडी (मेडिसिन), कंसल्टेंट फिजिशियन ने कहा कि दीपावली तक तापमान में उतार-चढ़ाव बीमारियां लेकर आएगा। हाल ही में हुई बारिश के बाद अब वायरस-बैक्टीरिया और मच्छर जनित बीमारियां बढ़ेंगी। इससे बचाव के लिए साफ पानी और ताजा भोजन लें, पूरे कपड़े पहनकर रहें। किसी भी तरह के बुखार या पेट दर्द को हल्के में नहीं लेते हुए तुरंत चिकित्सक को दिखाएं।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery