Tuesday, August, 12,2025

मारने की धमकी दी, शिकायत भी हुई... फिर भी सोती रही पुलिस

जयपुर: जयपुर के जामडोली थाना इलाके में रविवार रात बदमाशों ने पालड़ी मीणा निवासी विपिन नायक की चाकू मारकर हत्या कर दी। हत्यारे अनस ने 8 दिन पहले ही विपिन को जान से मारने की धमकी दी थी, जिसकी शिकायत जामडोली थाने में दी गई थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।

विपिन की बहन नीलम ने बताया कि अनस लंबे समय से जेडीए कॉलोनी, जामडोली में आतंक मचा रहा था। वह बेसबॉल डंडे से वाहनों में तोड़फोड़ करता और मोहल्ले वालों से मारपीट करता था। मृतक के पिता मुन्नालाल ने अनस के खिलाफ खोह नागोरियान थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद मई, 2024 में अनस को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने उसका जुलूस भी निकाला था, जिससे अनस के मन में विपिन के प्रति रंजिश और गहरी हो गई। जुलूस के बाद अनस ने जेडीए कॉलोनी छोड़कर भट्टा बस्ती में रहना शुरू कर दिया, लेकिन वह बुलेट बाइक से इलाके में आता-जाता रहता और साइलेंसर के धमाकों से लोगों को डराता था।

घर से 50 मीटर दूर पकड़ा, दीवार से चिपका कर मारा

स्थानीय लोगों के अनुसार, विपिन नायक पिछले 10 साल से विमल किराना स्टोर पर काम कर रहा था। वह सातवीं तक पढ़ा था और परिवार का इकलौता कमाने वाला था। रविवार रात करीब 9 बजे अनस और उसके दो साथियों ने विपिन को उसके घर से 50 मीटर की दूरी पर पकड़ लिया। दोनों साथियों ने विपिन को दीवार से चिपकाया और अनस ने उस पर चाकुओं से ताबड़तोड़ वार किए। विपिन 10 मीटर चलने के बाद गिर पड़ा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

अनस खोह नागोरियान थाने का हिस्ट्रीशीटर

अनस ने आठ दिन पहले भी विपिन को जान से मारने की धमकी दी थी। इसकी शिकायत जामड़ोली थाने में की गई, लेकिन पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। जानकारी के अनुसार अनस का आपराधिक रिकॉर्ड लंबा है। वह खोह नागोरियान थाने का हिस्ट्रीशीटर है और उस पर एससी-एसटी एक्ट समेत मारपीट के कई मामले दर्ज हैं। जामड़ोली थाना बनने के बाद उसकी हिस्ट्रीशीट वहीं ट्रांसफर कर दी गई थी।

मोहल्ले में अनस का आतंक

अनस का आतंक जेडीए कॉलोनी में 2022 से चला आ रहा था। वह बेसबॉल डंडे से वाहनों में तोड़फोड़ करता और सोशल मीडिया पर रील बनाकर लोगों को डराता था। छह महीने पहले मोहल्ले वालों ने एकजुट होकर अनस के खिलाफ विरोध जताया था, जिसके बाद वह भट्टा बस्ती चला गया। नीलम ने बताया कि अनस ने छह महीने पहले उनकी बहन को भी थप्पड़ मारा था। परिजनों ने उसे कई बार समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना।

परिवार में पसरा मातम

विपिन की हत्या के बाद उसका घर मातम में डूब गया। मां का रो-रोकर बुरा हाल है। वह बार-बार बेटे को पुकारती और फिर बेसुध हो जाती। पड़ोस की महिलाएं उन्हें ढांढस बंधाने में जुटी रहीं लेकिन पूरे घर में सिर्फ चीख-पुकार गूंजती रही। विपिन से बड़ी पांच बहनों की शादी हो चुकी है। तीन भाइयों में वह सबसे बड़ा था। उसकी बहनों का गम शब्दों में छलक रहा था, उन्होंने रोते हुए कहा कि अगले महीने रक्षाबंधन है, हम तो इसी तैयारी में थे कि भाई को राखी बांधेंगे, अब किसके राखी बांधेंगे? 'परिवार को अब भी यकीन नहीं हो रहा कि विपिन अब कभी घर लौटेगा ही नहीं।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery