Tuesday, December, 16,2025

वर्धमान ग्रुप पर 20 करोड़ की धोखाधड़ी का मामला दर्ज

जयपुर: आयकर विभाग की हालिया छापेमारी में वर्धमान ग्रुप के मानसरोवर स्थित स्कूल कार्यालय से 4.20 करोड़ रुपए नकद बरामद होने के मामले में अब नया मोड़ आ गया है। कुंदन लाल मेमोरियल एजुकेशनल सोसायटी के अध्यक्ष दीपचंद वर्मा ने वर्धमान न्यूजेन एजुकेशन एकेडमी एलएलपी और उसके पार्टनर्स विवेक सेठिया एवं कमल सेठिया पर सोसायटी की करोड़ों रुपए मूल्य की जमीन हड़पने की साजिश रचने और 20 करोड़ रुपए से अधिक की धोखाधड़ी करने का गंभीर आरोप लगाया है। इस संबंध में मानसरोवर थाने में दर्ज एफआईआर में फर्जी दस्तावेजों के जरिए लीज डीड ट्रांसफर कराने की कोशिश और फीस की रकम के गबन का मामला सामने आया है। शिकायतकर्ता दीपचंद वर्मा के अनुसार, उनकी सोसायटी को वर्ष 2000 में राजस्थान हाउसिंग बोर्ड द्वारा मानसरोवर के शिप्रा पथ, सेक्टर-3 में 14,023 वर्ग मीटर भूमि आवंटित की गई थी। इस भूमि पर स्कूल-कॉलेज का निर्माण किया गया। इसमें लगभग 52,000 वर्ग फुट का निर्माण हुआ।

वर्ष 2016 में स्कूल संचालन के लिए वर्धमान ग्रुप से सर्विस प्रोवाइडर एग्रीमेंट किया गया, लेकिन आरोप है कि शुरू से ही आरोपियों की मंशा धोखाधड़ी की थी। एफआईआर के अनुसार विवेक सेठिया और कमल सेठिया ने पावर ऑफ अटॉर्नी का दुरुपयोग करते हुए फर्जी दस्तावेज तैयार किए और वर्ष 2023 में आदिनाथ जैन सोसायटी के माध्यम से हाउसिंग बोर्ड से लीज डीड अपने नाम ट्रांसफर कराने का प्रयास किया। सोसायटी को जैसे ही इसकी जानकारी मिली, उसने लिखित आपत्ति दर्ज कराई, जिससे यह योजना विफल हो गई। आरोप है कि यह सब जमीन पर कब्जा करने की सोची-समझी साजिश का हिस्सा था।

अलग रसीदों से फीस वसूली

एफआईआर के अनुसार आरोपियों ने वर्धमान स्पोर्ट्स एकेडमी और गेम जोन के नाम पर अलग-अलग रसीदें काटकर फीस वसूली, लेकिन यह रकम सोसायटी के खातों में जमा नहीं कराई गई। खातों में फर्जी खर्च दिखाकर 30 से 35 प्रतिशत तक की हेराफेरी की गई। हर साल करोड़ों रुपए की आय होने के बावजूद केवल करीब 10 करोड़ रुपए ही दर्शाए जाते थे, जबकि शेष राशि को डायवर्ट कर व्यक्तिगत लाभ उठाया गया। शिकायत में कहा गया है कि फर्जी खर्च के बहाने हर साल 7-8 करोड़ रुपए की बचत को छिपाया जाता था, जिससे सोसायटी को भारी वित्तीय नुकसान हुआ। लग्जरी गाड़ियों की खरीद का खर्च भी सोसायटी के खातों में दिखाया गया, जो नो-प्रॉफिट सोसायटी के नियमों के खिलाफ है।

धोखाधड़ी और गबन का आरोप

एफआईआर में बताया गया है कि वर्ष 2016 से 2025 के बीच स्कूल में 1800 से 2000 छात्रों से प्रति छात्र औसतन 81,000 रुपए फीस एवं एडमिशन शुल्क के रूप में वसूले गए। इससे कुल 50 से 60 करोड़ रुपए की आय हुई, लेकिन आरोपियों ने खातों में केवल 10 से 18 करोड़ रुपए ही दर्शाए। शेष राशि का गबन कर लिया गया। आरोप है कि हर वर्ष 7 से 8 करोड़ रुपए की बचत को डायवर्ट कर वर्धमान स्पोर्ट्स एकेडमी और गेम जोन जैसी गतिविधियों में लगाया गया, जो हाउसिंग बोर्ड की शर्तों का उल्लंघन है।

 

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery