Thursday, January, 29,2026

गंदगी दिखी तो अफसरों को लगाई फटकार

जयपुर: यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज सिटी जयपुर की विरासत, स्वच्छता और सौंदर्य को सहेजने के उद्देश्य से बुधवार को स्वायत्त शासन सचिव रवि जैन ने परकोटे, पर्यटन स्थलों और हेरिटेज क्षेत्रों की सफाई व्यवस्था का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में पर्यटन सीजन अपने चरम पर है और देश-विदेश से हजारों पर्यटक जयपुर भ्रमण के लिए आ रहे हैं। ऐसे में शहर की विरासत को संरक्षित रखना और उसका सौंदर्य बनाए रखना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। यह निरीक्षण मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास के निर्देशानुसार किया गया। निरीक्षण के दौरान रवि जैन के साथ निदेशक प्रतीक जुईकर तथा नगर निगम जयपुर के आयुक्त डॉ. गौरव सैनी भी उपस्थित रहे।

शासन सचिव रवि जैन ने टीम के साथ अजमेरी गेट से निरीक्षण प्रारंभ किया। इसके बाद चांदपोल, छोटी चौपड़, बड़ी चौपड़, रामगंज, जौहरी बाजार और संजय बाजार सहित प्रमुख क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था का जायजा लिया गया। अधिकारियों ने लगभग दो किमी से अधिक क्षेत्र में पैदल भ्रमण कर जमीनी स्तर पर स्थिति का आकलन किया। निरीक्षण के दौरान अस्थायी व अवैध अतिक्रमणों को तुरंत हटाने, खुले में कचरा डालने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।

सीएसआई को 17 सीसी का नोटिस

छोटी चौपड़, बड़ी चौपड़, रामगंज, जौहरी बाजार और संजय बाजार के निरीक्षण के दौरान कई स्थानों पर गंदगी मिलने पर संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई गई। संजय बाजार में स्थिति असंतोषजनक पाए जाने पर सीएसआई को 17 सीसी का नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। नगर निगम आयुक्त डॉ. गौरव सैनी ने बताया कि निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज सिटी के स्वरूप को संरक्षित रखते हुए उसे और अधिक निखारना है। चारदीवारी क्षेत्र के सौंदर्य की बढ़ाने, अस्थायी अतिक्रमणों पर रोक लगाने और खुले में कचरा डालने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए है।

दुकानों पर नहीं मिले डस्टबिन

अजमेरी गेट पर निरीक्षण के दौरान जिन दुकानों पर डस्टबिन नहीं पाए गए, उनके तत्काल चालान काटने के निर्देश दिए गए। टिक्की वालों के मार्ग पर गंदगी पाए जाने पर संबंधित सीएसआई पर नाराजगी जताते हुए मौके पर ही सफाई के निर्देश दिए गए। चांदपोल क्षेत्र में अस्थायी अतिक्रमणों पर तुरंत कार्रवाई करने और खुले में कचरा डालने वालों पर भारी जुर्माना लगाने के आदेश दिए गए। निरीक्षण के दौरान खराब पड़ी लाइटों को दुरुस्त करने के भी निर्देश दिए।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery