Wednesday, November, 26,2025

जयपुर में अब 90° की जगह 30° एंगल पार्किंग का फैसला

जयपुर: शहर में बढ़ते जाम, अव्यवस्थित पार्किंग और सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए गुरुवार को जेडीए के मंथन सभागार में ट्रैफिक कंट्रोल बोर्ड की बैठक हुई। बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा करते हुए यातायात सुधार से जुड़े महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

इस दौरान शहर में बनने वाली नई पार्किंग व्यवस्था को लेकर बड़ा कदम उठाते हुए तय किया गया कि अब 90 डिग्री के स्थान पर 30 डिग्री एंगल पार्किंग विकसित की जाएगी। इससे वाहन चालक बिना कठिनाई पार्किंग और अनपार्किंग कर सकेंगे। इसी दिशा में चारदीवारी क्षेत्र में रामनिवास बाग की तर्ज पर अंडरग्राउंड पार्किंग विकसित करने के लिए नगर निगम को भूमि चिह्नित करने के निर्देश दिए गए।

परकोटे के भीड़भाड़ वाले बाजारों में दिनभर चलने वाले लोडिंग वाहनों को जाम की मुख्य वजह माना गया। इसे नियंत्रित करने के लिए इनके प्रवेश का
समय निर्धारित किया जाएगा। साथ ही 16 सोलर आधारित व्हीकल मूवमेंट मैसेज (VMS) बोर्ड लगाए जाएंगे, ताकि वाहन चालकों को रियल टाइम यातायात जानकारी मिल सके। तेज रफ्तार पर नियंत्रण के लिए विभिन्न स्थानों पर स्पीड डिटेक्शन डिस्प्ले बोर्ड भी लगाने का निर्णय लिया गया।
बीते दिनों लोहा मंडी रोड पर हुए हादसे के बाद घनी आबादी वाली संकरी सड़कों पर भारी वाहनों के प्रवेश को रोकने के लिए चिह्नित स्थानों पर हाइट बार लगाने का निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता जेडीसी आनंदी ने की। बैठक में एडिशनल कमिश्नर ट्रैफिक, डीसीपी ट्रैफिक, जेडीए के वरिष्ठ अभियंता, जेसीटीएसएल, नगर निगम, पीडब्ल्यूडी, एनएचएआई, परिवहन विभाग सहित विभिन्न एजेंसियों के अधिकारी मौजूद रहे।

ई-रिक्शा पर QR कोड अनिवार्य

बिना रजिस्ट्रेशन चल रहे ई-रिक्शा पूरी तरह बंद किए जाएंगे। शहर में संचालित सभी ई-रिक्शा पर QR कोड अनिवार्य रूप से लगाया जाएगा। साथ ही इन्हें निर्धारित जोन में ही चलने की अनुमति दी जाएगी, जिससे अव्यवस्थित संचालन पर रोक लगेगी।

जेसीटीएसएल चालकों को मिलेगा प्रशिक्षण

जेसीटीएसएल बस चालकों द्वारा मनमाने ढंग से बस रोकने से जाम की स्थिति बनती है। इसे रोकने के लिए अब यातायात पुलिस नियमित कार्यशालाएं आयोजित करेगी। कार्यशालाओं में चालकों को निर्धारित स्टॉप पर बस रोकने और नियमों के पालन का प्रशिक्षण दिया जाएगा। 150 नए बस शेल्टर विकसित करने के लिए सर्वेक्षण कराया जाएगा।

200 चौराहों पर स्टॉप लाइन और जेब्रा क्रॉसिंग

शहर के 200 चिह्नित चौराहों और तिराहों पर स्टॉप लाइन और जेब्रा क्रॉसिंग पेंट कराने का निर्णय लिया गया। जयपुर में यातायात सुगम बनाने के लिए 130 महिला पुलिसकर्मियों को 45 ट्रैफिक पॉइंट पर तैनात किया जाएगा। अवैध रोड कट बंद करने और दो कट के बीच निर्धारित दूरी का अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा।

जब्त वाहनों के लिए बनेगी अस्थायी पार्किंग

रोजाना बड़ी संख्या में जब्त किए जा रहे वाहनों के लिए स्थान की कमी बनी रहती है। इसके लिए 22 गोदाम पुलिया के नीचे, बगराना, जलमहल-कनक घाटी के पास, किसान धर्मकांटा और न्यू ट्रांसपोर्ट नगर के पास अस्थायी पार्किंग विकसित करने का निर्णय लिया गया।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery