Tuesday, August, 12,2025

जयपुर को ट्रैफिक जाम से राहत दिलाएंगे JDA के चार प्रोजेक्ट

जयपुर: राजधानी जयपुर में बढ़ते ट्रैफिक दबाव को कम करने और आवागमन को सुगम बनाने के लिए जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) ने चार प्रमुख प्रोजेक्ट्स पर तेजी से काम शुरू कर दिया है। इनमें सालिगरामपुरा रेलवे ओवर ब्रिज, गोपालपुरा एलिवेटेड रोड, सांगानेर एलिवेटेड रोड और सीबीआई फाटक आरओबी शामिल हैं। इन प्रोजेक्ट्स की कुल लागत लगभग 535 करोड़ रुपए है। जेडीए ने बजट में घोषित इन प्रोजेक्ट्स को धरातल पर उतारने के लिए तेजी से कदम उठाए हैं। एक प्रोजेक्ट का काम जल्द शुरू होगा, जबकि दूसरे के लिए कार्यादेश शीघ्र जारी किया जाएगा।

शेष दो प्रोजेक्ट्स एक-दो महीने में शुरू होंगे। इन प्रोजेक्ट्स के पूरा होने से जयपुर में ट्रैफिक की समस्या काफी हद तक कम होगी और शहरवासियों को बेहतर सड़क सुविधाएं मिलेंगी।

सालिगरामपुरा आरओबी-टोंक रोड और महल रोड के बीच बेहतर कनेक्टिविटी

सालिगरामपुरा रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण के लिए जेडीए ने निविदा में चयनित फर्म को लेटर ऑफ एक्सेप्टेंस (LOA) जारी कर दिया है। जल्द ही कायदिश जारी होने के बाद फर्म मौके पर काम शुरू करेगी। इस प्रोजेक्ट की लागत करीब 86 करोड़ रुपए है। इस आरओबी के बनने से टोंक रोड और महल रोड के बीच कनेक्टिविटी आसान होगी, जिससे वाहन चालकों को रेलवे फाटक पर रुकने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

गोपालपुरा एलिवेटेड रोड- चार प्रमुख जंक्शनों पर जाम से मुक्ति

गोपालपुरा बाइपास पर प्रस्तावित एलिवेटेड रोड के लिए भी जेडीए ने चयनित फर्म को एलओए जारी कर दिया है। 184 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाला यह प्रोजेक्ट सितंबर तक शुरू हो जाएगा। यह एलिवेटेड रोड गोपालपुरा फ्लाईओवर से गुर्जर की थड़ी तक बनेगी, जिससे त्रिवेणी नगर चौराहा, 10 बी स्कीम तिराहा, रिद्धि-सिद्धि तिराहा और 80 फीट रोड जंक्शन जैसे चार प्रमुख जंक्शनों पर वाहन चालकों को रुकना नहीं पड़ेगा। इससे गोपालपुरा फ्लाईओवर और गुर्जर की थड़ी के बीच सीधे आवागमन करने वाले वाहन चालकों को जाम से राहत मिलेगी।

सीबीआई फाटक आरओबी - जल्द शुरू होगा काम

जगतपुरा स्थित सीबीआई फाटक पर रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण भी जल्द शुरू होने वाला है। इस प्रोजेक्ट से रेलवे फाटक पर वाहनों को रुकने की जरूरत नहीं पड़ेगी, जिससे आवागमन और सुगम होगा।

सांगानेर एलिवेटेड रोड-टोंक रोड से मालपुरा गेट तक सुगम यात्रा

सांगानेर में प्रस्तावित एलिवेटेड रोड के लिए जेडीए जल्द ही तकनीकी निविदा खोलेगा, जिसके बाद वित्तीय निविदा खोली जाएगी। चार फर्मों ने इस निविदा में भाग लिया है। 170 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली यह एलिवेटेड रोड सांगानेर फ्लाईओवर से चौरड़िया पेट्रोल पंप तक बनेगी। यह रोड न्यू सांगानेर रोड रेलवे ओवर ब्रिज और मालपुरा गेट तक कनेक्टिविटी प्रदान करेगी। इस प्रोजेक्ट से आधा दर्जन से अधिक छोटे-बड़े जंक्शनों पर ट्रैफिक जाम की समस्या खत्म होगी।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery