Saturday, September, 27,2025

भांकरोटा टैंकर ब्लास्ट मामला इंसानियत का फर्ज निभाने वाले 25 वॉरियर्स का पुलिस मुख्यालय में सम्मान - हादसे पर बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म और पुस्तक का विमोचन

जयपुर भांकरोटा में 20 दिसंबर-2024 को टैंकर ब्लास्ट के बाद हुई भीषण आगजनी में इंसानियत का फर्ज निभाने वाले 25 वॉरियर्स का गुरुवार को पुलिस मुख्यायल में सम्मान किया गया। डीजीपी यूआर साहू ने इन सभी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। हादसे के वक्त खुद की जान खतरे में डालकर पीड़ितों की मदद करने वाले वॉरियर्स को राज्य स्तरीय सम्मान मिला तो चेहरे पर खुशी की झलक ​भी दिखीं। इस अवसर पर डीजीपी यूआर साहू ने कहा कि अग्नि दुर्घटना अत्यंत भयावह थी। इस दुखद घड़ी में गुड सेमेरिटन बनकर आवश्यकता के समय दूसरों की सहायता करना एक उच्च मानवीय गुण है, जो इन लोगों ने करके दिखाया। इससे पहले डीजीपी साहू ने घटना पर बनाई गई एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म और पुस्तक द फर्स्ट रेस्पोंडियर्स का विमोचन किया। वहीं, भीषण हादसे में मारे गए व्यक्तियों को श्रद्धांजलि भी दी गई। सम्मान समारोह में डीजी साइबर क्राइम हेमंत प्रियदर्शी, जिला कलेक्टर जितेंद्र सोनी, पुलिस मुख्यालय के एडीजी, जयपुर कमिश्नरेट के एडिशनल कमिश्नर सहित पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। 


वाॅरियर्स ने पुलिस-प्रशासन के आने से पहले कर दिया था आधा काम 
पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसफ ने कहा कि हम आज कल देखते हैं कि जब कोई घटना होती है, लोग वीडियो बनाने लग जाते हैं, जबकि इन लोगों ने यह नहीं किया बल्कि इन्होंने पुलिस-प्रशासन के आने से पहले ही आधे से ज्यादा काम कर दिया था। इसकी वजह से उस दिन मृतकों की संख्या 20 तक सीमित रही। इन 25 वाॅरियर्स का काम न सिर्फ राजस्थान बल्कि पूरे देश के लोगों के लिए प्रेरणादायक है। इस हादसे में करीब 40 वाहन जले थे। इनमें करीब सवा सौ लोग सवार थे। हादसे में करीब 45 लोग झुलसे थे। फर्स्ट रेस्पोंडर की वजह से मृतकों की संख्या कम रही।


जान की परवाह किए बिना की मदद 
डीसीपी वेस्ट अमित कुमार ने बताया कि हादसे के दौरान हो रहे धमाकों के बीच ये योद्धा अपनी जान की परवाह किए बिना ही लोगों की मदद में जुटे थे। इन्हें देखकर कुछ और लोग भी मदद के लिए आगे आए। इसलिए इन योद्वाओं की पहचान की और सम्मानित करवाया गया।  


इनका हुआ सम्मान
हादसे में सराहनीय कार्य करने वाले वाॅरियर्स राजेंद्र सिंह राठौड़ स्थानीय फैक्ट्री मालिक, महेश कुमार, मनोज चौधरी, राजेश शर्मा, रामनारायण चौधरी, राजेश, देवा गढ़वाल, सागर, यश, गौरव चौधरी, दीपक, मोहित, योगेश लाखीवाल, कजोड़मल शर्मा, स्थानीय नागरिक, राजेश महिंद्रा सेज टैक्सी चालक,  दशरथ, हरविंद्र रोडवेज बस चालक-परिचालक, मुकेश कंपाउंडर और पवन सफाईकर्मी दूलेत अस्पताल, बाबूलाल आयुश अस्पताल कर्मचारी, रिछपाल सिंह, इंद्र पेट्रोल पंपकर्मी, राहुल साहू एंबुलेंस पर चिकित्सक स्टाफ और विनोद कुमार एंबुलेंस चालक शामिल है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery