Wednesday, November, 26,2025

तांत्रिक दंपती ने ठगे एक करोड़, परिवार को बनाया बंधक

जयपुर: राजधानी जयपुर में तांत्रिक विद्या के नाम पर ठगी और ब्लैकमेलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है। कथित तांत्रिक दंपती ने भूत-प्रेत का डर दिखाकर पहले ससुराल से एक करोड़ रुपए ठग लिए, फिर दामाद के परिवार को निशाना बनाया। इस संबंध में एक पीड़ित ने विद्याधर नगर थाने में गोपालपुरा बाईपास निवासी विजया शर्मा और उसके पति अंबिका शर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।

शिकायत में बताया गया कि उसका विवाह 17 वर्ष पहले हुआ था। दोनों का वैवाहिक जीवन सुखद चल रहा था, लेकिन वर्ष 2022 में ससुराल की व्यावसायिक परेशानियों ने सब कुछ बदल दिया। ससुर और साले का संपर्क विजया शर्मा और अंबिका शमां से हुआ।

आरोपियों ने जन्म कुंडली देखकर परिवार में भूत-प्रेत का भय दिखाया और तांत्रिक विद्या से संकट दूर करने का लालच देकर पूरे परिवार की आर्थिक स्थिति की जानकारी ली। इसके बाद जादू-टोने से ससुरालवालों को वश में कर तीन साल में करीब एक करोड़ रुपए ठग लिए। पीड़ित ने बताया कि अगस्त, 2022 में ससुराल में नंदोत्सव के दौरान आरोपी अंबिका से मुलाकात हुई। अंबिका ने उसकी पत्नी की बीमारी का हवाला देकर आयुर्वेदिक दवा का झांसा दिया। इस पर पीड़ित ने कहा कि वह अच्छे डॉक्टर को दिखा लेगा, लेकिन आरोपी ने कहा कि यह बीमारी डॉक्टर से नहीं, बल्कि उसके हाथ से ही ठीक होगी। साथ ही कहा कि अगर इलाज की बात किसी को बताई तो जान का खतरा होगा और परिवार बर्बाद हो जाएगा। डर के मारे पीड़ित ने आरोपियों को लाखों रुपए ऑनलाइन और नकद दे दिए। मामले में पीड़ित के ससुराल वालों ने भी अंबिका प्रसाद और विजया शर्मा के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।

ससुर-साला पत्नी को ले गए

पीड़ित ने बताया कि नवंबर 2022 में ससुराल से ससुर और साले घर आए। उन्होंने कहा कि उनके जानकार विजया शर्मा और अंबिका प्रसाद ने बताया है कि पीड़ित की पत्नी इन दिनों परेशान चल रही है। पीड़ित ने कहा कि उसे किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है, फिर भी ससुरालवालों ने आग्रह किया कि कुछ समय के लिए पत्नी को उनके साथ भेज दें। वे बोले कि किसी महाराज के 'धोक' दिलवाकर लाते हैं, जिससे संकट टल जाएगा। 3 नवंबर को पत्नी बच्चों सहित ससुराल के साथ महाराज के 'धोक' देने चली गई।

बताया भूत-प्रेत का साया

पीड़ित ने बताया कि 7 नवंबर को साले ने फोन कर बताया कि अब उसकी पत्नी वापस नहीं आएगी, क्योंकि महाराज जी ने ससुराल जाने से मना किया है। कहा कि अगर वह ससुराल गई तो उसकी जान को खतरा है। कुछ दिन बाद पत्नी को भेजने की बात करने पर साले ने उसके वीडियो दिखाए, जिसमें पत्नी के सामने विजया शर्मा बैठी थी। वह आंखों में आंखें डालकर बात कर रही थी और पत्नी अजीब हरकतें कर रही थी, जैसे किसी पर भूत-प्रेत का साया हो। साले ने बताया कि विजया शर्मा पत्नी को कमरे में अकेले रखती थी।

ब्लैकमेल कर मांगे एक करोड़

पीड़ित ने साले को पत्नी का इलाज करवाने के लिए कहा। साथ ही अंबिका प्रसाद से अनुरोध किया कि अगर पत्नी की तबीयत ठीक हो गई हो तो उसे घर भेज दें, लेकिन पत्नी घर नहीं लौटी। इसके बजाय पत्नी ने ही उसके खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवा दी। पीड़ित का आरोप है कि कथित तांत्रिक दंपती ने उसकी पत्नी और बच्चों को अपने वश में कर लिया है और उन्हें स्वतंत्र जीवन नहीं जीने दे रहे हैं। जब उसने दंपती से पत्नी और बच्चों का पीछा छोड़ने को कहा तो उन्होंने धमकाया कि हम ऐसे ही नहीं छोड़ेंगे, जब तक एक करोड़ रुपए नहीं दोंगे, तब तक तुम्हारा यही हाल रहेगा। तेरे परिवार को बर्बाद करके रहेंगे।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery