Friday, September, 26,2025

स्पीकर रवैया बदलें, नहीं तो बजट सत्र में लाएंगे अविश्वास प्रस्ताव

जयपुर: विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी और पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के बीच पिछले बजट सत्र से चल रही अदावत कम होने का नाम नहीं ले रही। डोटासरा ने एक बार फिर देवनानी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने गुरुवार को कहा कि स्पीकर पारदर्शिता के साथ अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा रहे और विपक्ष की आवाज को दबाने का प्रयास कर रहे हैं। डोटासरा ने चेतावनी दी कि यदि स्पीकर ने अपना रवैया नहीं बदला तो आगामी बजट सत्र में कांग्रेस उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगी। पीसीसी में मीडिया से मुखातिब होते हुए डोटासरा ने कहा कि देवनानी सत्ता पक्ष को सवालों का जवाब देने से बचा रहे हैं।
यदि उन्होंने अपना व्यवहार नहीं सुधारा तो हमारे पास उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के 50 कारण हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधायक दल और पार्टी के प्रमुख नेताओं से चर्चा के बाद यह कदम उठाया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि अविश्वास प्रस्ताव के लिए 14 दिन का समय होता है और यदि स्थिति नहीं सुधरी तो यह प्रस्ताव लाया जाएगा।

किसानों की समस्याओं को उठाने से रोका

डोटासरा ने अतिवृष्टि के बाद के हालातों पर कहा कि सदन में चर्चा के लिए रोका जा रहा है। अतिवृष्टि के कारण प्रदेश में 193 लोगों की मौत हो चुकी है, लोगों के घर पानी में डूब गए हैं और लाखों मवेशी मारे गए हैं। फिर भी, सरकार ने न तो विशेष पैकेज की घोषणा की और ना ही गिरदावरी कराई। जिस मुआवजे की बात आपदा मंत्री ने बताई वह ऊंट के मुंह में जीरे के समान है। डोटासरा ने झालावाड़ में स्कूल की छत गिरने से सात बच्चों की मौत का मुद्दा उठाया और सरकार पर संवेदनहीनता का आरोप लगाया।

राजेंद्र पारीक का बयान पार्टी लाइन से अलग

कोचिंग नियंत्रण बिल पर कांग्रेस विधायक राजेंद्र पारीक के बयान को डोटासरा और जूली ने पार्टी लाइन से अलग बताया। डोटासरा ने कहा कि किसी भी सदस्य का कोई अधिकार नहीं होता कि नेता प्रतिपक्ष के बयान के इतर बात करे। राजेंद्र पारीक वरिष्ठ हैं, लेकिन उनको व्यक्तिगत विचार पार्टी से इतर जाकर नहीं रखने चाहिए थे। उन्होंने कहा कि केंद्र की गाइडलाइन के अनुसार 10वीं कक्षा और 16 साल से कम उम्र के बच्चों को कोचिंग से रोका जाना चाहिए, लेकिन राज्य सरकार 14 साल की उम्र सीमा लागू करने जा रही थी, जिस पर ऐतराज है।

बीजेपी नेता कर रहे हैं प्रदेश की छवि धूमिल

डोटासरा ने कहा कि केंद्र सरकार के जीएसटी के गलत क्रियान्वयन ने उद्योग-धंधों को नुकसान पहुंचाया और जनता से उच्च दर पर कर वसूला गया। उन्होंने कहा कि बीजेपी पहले कांग्रेस नेताओं पर आरोप लगाती थी, लेकिन अब दिव्यांग कर्मचारियों, परित्यक्ता महिलाओं, शिक्षकों और थानेदारों को फर्जी बता रही है। उन्होंने सवाल उठाया कि दो साल से सत्ता में होने के बावजूद बीजेपी ने इस पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं की?

प्रकोष्ठों के जिला व ब्लॉक अध्यक्षों को देंगे मौका

डोटासरा ने कांग्रेस संगठन में विस्तार की बात करते हुए गुरुवार को शिक्षक प्रकोष्ठ के सम्मेलन में कांग्रेस के प्रकोष्ठों के जिला और ब्लॉक अध्यक्षों को संगठन में मौका देने की घोषणा की। प्रकोष्ठ के जिला और ब्लॉक अध्यक्षों को जिला कांग्रेस कमेटियों में विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में शामिल किया जाएगा।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery