Friday, October, 10,2025

नए अधीक्षक और ट्रोमा इंचार्ज ने संभाली कमान

जयपुर: सवाई मानसिंह अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में शॉर्ट सर्किट से हुई त्रासदी के बाद सरकार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एसएमएस अधीक्षक डॉ. सुशील भाटी और ट्रॉमा सेंटर इंचार्ज डॉ. अनुराग धाकड़ को हटाकर उनकी जगह डॉ. मृणाल जोशी को कार्यवाहक अधीक्षक और डॉ. बीएल यादव को ट्रोमा सेंटर इंचार्ज नियुक्त किया। दोनों ने मंगलवार को कार्यभार संभालते ही ट्रोमा सेंटर का दौरा किया और सुधार के लिए कड़े कदम उठाने का भरोसा दिया। डॉ. जोशी और डॉ. यादव ने घटनास्थल का जायजा लिया और ट्रोमा सेंटर के हर चैंबर की स्थिति का निरीक्षण किया।

आईसीयू के मरीज जनरल वार्ड में

अग्निकांड से न्यूरो आईसीयू के 24 बेड और ऑपरेशन थिएटर बंद हो गए। मरीजों को पुरानी इमरजेंसी और बांगड़ परिसर में शिफ्ट किया गया है। ट्रोमा सेंटर में कुल 46 आईसीयू बेड हैं, लेकिन अब केवल 22 बेड उपलब्ध हैं। मशीनों के जलने या खराब होने से गंभीर मरीजों को दिक्कत हो रही है। ट्रोमा सेंटर में ज्यादातर एक्सीडेंट के गंभीर मरीज आते हैं। आग लगने के बाद सेमी आईसीयू के मरीजों का इलाज ट्रोमा के जनरल वार्ड में किया जा रहा है, जिससे संक्रमण फैलने का भी खतरा बढ़ गया है, लेकिन प्रशासन ने इलाज को लेकर अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया।

इंसीडेंट रिपोर्ट सिस्टम की पहल

डॉ. मृणाल जोशी ने कहा कि अस्पताल में कई बार छोटी-बड़ी घटनाएं होती रहती हैं, लेकिन जिम्मेदारों तक तुरंत जानकारी नहीं पहुंचती। इसलिए उन्होंने एक 'इंसीडेंट रिपोर्ट सिस्टम' लागू करने की घोषणा की, ताकि हर घटना की तत्काल जानकारी मिले और उसका समाधान किया जा सके। नवनियुक्त ट्रोमा इंचार्ज डॉ. बीएल यादव ने कहा कि हम एशिया के सबसे बड़े ट्रोमा सेंटर को संभाल रहे हैं। यह घटना दुखद और चिंताजनक है, लेकिन प्राथमिकता यह है कि ट्रोमा सेंटर को जल्द पूरी तरह चालू किया जाए।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery