Wednesday, November, 05,2025

ट्रैप में फंसा डॉक्टर गिड़गिड़ाया... जो लेना है ले लो, लेकिन छोड दो

जयपुर: रिश्वत लेते पकड़े गए एसएमएस अस्पताल के न्यूरोसर्जन डॉ. मनीष अग्रवाल ने ट्रैप के दौरान एसीबी हेड कांस्टेबल से कहा, 'जो लेना है ले लो, लेकिन मुझे छोड़ दो।' लेकिन एसीबी टीम ने उन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। अब एसीबी डॉ. अग्रवाल के कार्यकाल में जारी किए गए सभी टेंडर्स की जांच करेगी। प्राथमिक जांच में दो से चार घोटालों की जानकारी सामने आई है। एसीबी ने शुक्रवार को डॉ. मनीष अग्रवाल को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें और उनके सहयोगी जगत को जेल भेज दिया गया। सर्च कार्रवाई में एसीबी को 4.85 लाख रुपए नकद, पांच प्रॉपर्टियों के दस्तावेज और एक बैंक लॉकर मिला है। लॉकर की तलाशी सोमवार को ली जाएगी। इस मामले में डॉक्टर के क्लीनिक पर काम करने वाले कर्मचारी जगत को भी गिरफ्तार किया गया, जिसने रिश्वत की रकम लेकर एक खाली प्लॉट में फेंक दी थी। गौरतलब है कि डॉ. मनीष अग्रवाल को एसीबी ने गुरुवार रात गोपालपुरा बायपास स्थित उनके घर पर एक लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। डॉक्टर ने यह रिश्वत ब्रेन कॉइल सप्लाई करने वाले ठेकेदार से 12.5 लाख के बिल पर साइन करने की एवज में मांगी थी।

200 करोड़ रुपए की खरीद प्रक्रिया से जुड़ा था डॉक्टर

एक दर्जन से अधिक पदों पर कार्यरत डॉ. मनीष करीब 200 करोड़ रुपए की खरीद प्रक्रिया से जुड़े हुए थे। उनके पास कई मलाईदार विभागों की जिम्मेदारी थी। इसके अलावा वे ऑर्गन ट्रांसप्लांट प्रोग्राम और अन्य विभागों की बिलिंग व खरीद प्रक्रिया से भी जुड़े थे। करीब एक दर्जन महत्वपूर्ण पदों की जिम्मेदारी संभाल रहे डॉ. मनीष के खिलाफ तीन दिन पहले मेडिकल कॉलेज प्रशासन को अनियमितताओं से जुड़ी शिकायत मिली थी। इसकी जांच को लेकर कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. दीपक माहेश्वरी ने एक जांच समिति गठित कर दी थी, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने रिश्वत लेने से परहेज नहीं किया।

इन पदों पर कार्यरत रहे डॉ. मनीष

  • एडिशनल प्रिंसिपल, एसएमएस मेडिकल कॉलेज
  • एमओआईसी, सेंट्रल मेडिकल स्टोर, एसएमएस मेडिकल कॉलेज
  • एचओडी, न्यूरो सर्जरी विभाग
  • नए ओटी के प्रभारी सहित अन्य विभागों का चार्ज

डॉ. प्रदीप कुमार शर्मा बने मीडिया प्रभारी

एसएमएस अस्पताल के मीडिया प्रभारी के रूप में अब डॉ. प्रदीप कुमार शर्मा की नियुक्ति की गई है। डॉ. शर्मा वर्तमान में अतिरिक्त अधीक्षक के पद पर कार्यरत हैं। उन्हें अब मीडिया प्रभारी का कार्य भी सौंपा गया है। इससे पहले यह जिम्मेदारी डॉ. मनीष अग्रवाल के पास थी। इसके अलावा अस्पताल में अग्निकांड से संबंधित सूचनाएं देने के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। अस्पताल की सूचनाओं के लिए अतिरिक्त अधीक्षक डॉ. गिरधर गोयल और ट्रोमा सेंटर से जुड़ी सूचनाओं के लिए उप अधीक्षक डॉ. जगदीश मोदी को जिम्मेदारी दी गई है। दोनों डॉक्टरों को सरकार व किसी भी एजेंसी को तय समय पर सूचना देने के निर्देश दिए गए हैं।

अस्पताल में प्रशासनिक कार्यों के लिए नई व्यवस्था लागू

एसएमएस अस्पताल में रूटीन प्रशासनिक कार्यों के सुचारू संचालन के लिए अस्पताल प्रशासन ने सप्ताह के अलग-अलग दिनों में 20 चिकित्सकों को जिम्मेदारी सौंपी है। कार्यवाहक अधीक्षक डॉ. मृणाल जोशी द्वारा जारी आदेश के अनुसार, इन अधिकारियों को मरीज सेवाओं, फ्री इन्वेस्टिगेशन, इंडेंट व पर्चियों पर काउंटर साइन करने की जिम्मेदारी दी गई है।

  • सोमवारः अति. अधीक्षक डॉ. गिरधर गोयल, डॉ. राजकुमार हर्षवाल, डॉ. राजेंद्र कराद्विया।
  • मंगलवारः उप अधीक्षक डॉ. अनिल दुबे, डॉ. नरेश मंगलहारा।
  • बुधवारः अति. अधीक्षक डॉ. बी.पी. मीणा, डॉ. राजेश शर्मा, ट्रोमा सेंटर प्रभारी डॉ. बी.एल. यादव।
  • गुरुवारः अति. अधीक्षक डॉ. मोहनीश ग्रोवर, डॉ. सतीश वर्मा, डॉ. अरविंद पालावत।
  • शुक्रवारः अति. अधीक्षक डॉ. एन.एस. चौहान, डॉ. मनोज शर्मा, डॉ. गौरव शर्मा।
  • शनिवारः अति. अधीक्षक डॉ. राशिम कटारिया, उप अधीक्षक डॉ. बी.एम. शर्मा, डॉ. जगदीश मोदी।
  • रविवारः अति. अधीक्षक डॉ. प्रदीप शर्मा, उप अधीक्षक डॉ. संजय शेखावत।
  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery