Saturday, October, 11,2025

ऐसी त्रासदी फिर न हो, ऐसे हों चाक-चौबंद इंतजाम

जयपुर: जयपुर के सवाई मानसिंह (एसएमएस) अस्पताल के ट्रोमा सेंटर के आईसीयू वार्ड में रविवार देर रात शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया। अस्पताल पहुंचे भाजपा और कांग्रेस के नेताओं ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना जताई। इसके बाद एक-दूसरे पर लापरवाही और स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाली को लेकर आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गए। विरोध-प्रदर्शन कर रहे पीड़ित परिवारों को नेता आश्वासन देकर लौट गए, लेकिन सवाल वही है-क्या ऐसी त्रासदी दोबारा स्केगी?

घायलों से मिलीं उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी

डिप्टी सीएम दीया कुमारी अस्पताल पहुंची और डॉक्टर्स से मुलाकात कर राहत और उपचार की जानकारी ली। उन्होंने वाहों में जाकर घायलों की स्थिति का जायजा भी लिया। दीया कुमारी ने डॉक्टर्स को इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

दिलावर ने ली हादसे की जानकारी

शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने सवाई मानसिंह अस्पताल के ट्रोमा सेंटर का दौरा किया। उन्होंने चिकित्सकों से हादसे की जानकारी ली और आग से जलकर नष्ट हुए ट्रोमा सेंटर के आईसीयू को देखा। मंत्री मदन दिलावर ने हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि यह घटना अत्यंत दुखद है।

विपक्ष कर रहा है राजनीतिः राठौड़

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने इस दिल दहला देने वाली दुर्घटना को लेकर गहरा दुख व्यक्त किया। भाजपा सरकार ने घटना की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं और अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि यह जांच पूरी पारदर्शिता और गहनता से की जाए। साथ ही, भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जाएगा। भाजपा अध्यक्ष ने कांग्रेसी नेताओं की बयानबाजी पर अफसोस जताया और कहा कि ऐसी घटनाओं पर राजनीति नहीं करनी चाहिए।

यह घटना दुखद और पीड़ादायकः राजे

ट्रॉमा सेंटर में लगी भीषण आग की घटना पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने गहरा शोक जताया है। उन्होंने कहा कि यह हादसा अत्यंत दुखद और पीड़ादायक है। राजे ने हादसे में जान गंवाने वालों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा इस भीषण दुर्घटना में जिन लोगों ने अपनी जान गंवाई है, उनके प्रति मैं अपनी गहरी संवेदनाएं प्रकट करती हूं। उन्होंने कहा ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिजनों को इस असहनीय दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

घटना की गहन जांच होः पायलट

पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने एसएमएस अस्पताल में आग की घटना को बेहद गंभीर बत्ताया। उन्होंने कहा कि राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में ऐसा हादसा होना चिंताजनक है, जिससे कई मरीजों की जान चली गई और अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। पायलट ने कहा कि इस घटना की गहन जांच होनी चाहिए, ताकि लापरवाही सामने आ सके। उन्होंने मृतकों के परिजनों को उचित सहायता और न्याय देने की मांग की। पायलट ने कहा कि इस हादसे ने अव्यवस्थाओं को उजागर कर दिया है।

चिकित्सा मंत्री के इस्तीफे की मांग

घटना के बाद नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने ट्रोमा सेंटर पहुंचकर मृतकों के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया। जूली ने सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि यह हादसा सिस्टम की कमी नहीं, बल्कि सरकारी लापरवाही से हुई हत्याएं हैं। उन्होंने चिकित्सा मंत्री खींवसर को निशाने पर लेते हुए कहा कि उनकी नाकामी और गैर जिम्मेदाराना बयानबाजी ने सरकार की संवेदनहीनता उजागर की है। नेता प्रतिपक्ष ने चिकित्सा मंत्री से इस्तीफे की मांग की। उन्होंने लापरवाह कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई, मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा और सिस्टम में सुधार की मांग की।

सिस्टम की लापरवाही से 'हत्या'

पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने राज्य सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के कुशासन में अस्पतालों में दवाई और इलाज नहीं, मौत बंट रही है। एसएमएस अग्निकांड सिर्फ हादसा नहीं, बल्कि सिस्टम की लापरवाही से आठ लोगों की हत्या है! डोटासरा ने स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर को लेकर कहा कि कफ सिरप कांड से बच्चों की मौत के बाद अब अस्पताल में आग ने सिस्टम की पोल खोल दी। भविष्य में ऐसी त्रासदी न हो, इसके लिए सुधार जरूरी है।

अग्निकांड के विरोध में कांग्रेस का कैंडल मार्च, 50 लाख मुआवजे की मांग

एसएमएस अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग में आठ मरीजों की दर्दनाक मौत के विरोध में काग्रेस ने कैंडल मार्च निकाला। सोमवार शाम अमर जवान ज्योति, विधानसभा के सामने आयोजित इस मार्च का नेतृत्व शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आर.आर. तिवाडी ने किया। इस दौरान कांग्रेस ने उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए दोषियों को कड़ी सजा देने और मृतकों के परिजनों को 50 लाख रुपए मुआवजा देने की भी मांग की। तिवाड़ी ने इस घटना को लापरवाही की पराकाष्ठा
बताते हुए सरकार से जवाबदेही तय करने की अपील की। कैंडल मार्च में संगठन महासचिव सीताराम शर्मा, मो. सलीम, विनय पाल सिंह जादौन, जावेद सिटी, मंजू शर्मा, हरेंद्र जादौन, साकिर खान, मंजू लता, शंकर लाल मीणा, रमेश कुमावत, राजेंद्र शर्मा, धर्मेंद्र बैनाडा, सलमान खान, रोशन गुर्जर, दिनेश मीणा, सचिन चतुर्वेदी, शैलेश भार्गव सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता, सेवादल, महिला कांग्रेस, यूथ कांग्रेस, एनएसयूआई के पदाधिकारी, ब्लॉक मंडल-वार्ड अध्यक्ष, पार्षद और प्रत्याशी शामिल हुए।

राज्यपाल ने हादसे पर जताया गहरा दुख

राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने सवाई मानसिंह हॉस्पिटल के ट्रोमा सेंटर के आईसीयू में रविवार देर रात लगी आग के कारण हुए हादसे पर गहरा शोक जताते हुए ईश्कर से पुण्यात्माओं की शांति और परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।

चरमराई चिकित्सा व्यवस्था

हादसे के बाद पूर्व चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि वर्तमान में राजस्थान की चिकित्सा व्यवस्था चरमरा गई है, जबकि कांग्रेस सरकार में यह देश में नंबर वन थी। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि चिकित्सा और शिक्षा पर राजनीति नहीं होनी चाहिए, लेकिन भाजपा हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है। शर्मा ने एसएमएस अग्निकांड को लापरवाही का परिणाम बताया और न्यायिक जांच की मांग की।

घटना के कई घंटे बाद स्वास्थ्य मंत्री की आंख खुलीः बेनीवाल

आरएलपी अध्यक्ष व सांसद हनुमान बेनीवाल ने एसएमएस ट्रोमा सेंटर में हुई दुखांतिका पर स्वास्थ्य मंत्री पर आरोप लगाया कि घटना के कई घंटे बाद उनकी आंखें खुली, जो बड़ी लापरवाही को दर्शाता है। बेनीवाल ने कहा कि अगर मंत्री में सवेदनशीलता होती, तो वे रात में ही जयपुर के लिए रवाना हो जाते। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि इस घटना की स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच हो, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। इसके साथ ही, उन्होंने राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों में अग्रि सुरक्षा और आपात प्रबंधन प्रणाली लागू करने की मांग की।

 

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery