Saturday, April, 05,2025

परकोटे में सीलिंग पर संग्राम सड़क पर उतरे कारोबारी

जयपुर: राजस्थान हाई कोर्ट के आदेशों की पालना में नगर निगम हेरिटेज द्वारा परकोटे में की गई सीलिंग की कार्रवाई के विरोध में शुक्रवार को सैकड़ों व्यापारी सड़कों पर उत्तर आए। परकोटा विकास संघर्ष समिति के बैनर तले व्यापारियों ने बड़ी चौपड़ पर चार घंटे से अधिक समय तक प्रदर्शन कर धरना दिया। साथ ही आमरण अनशन की चेतावनी भी दी। इस दौरान व्यापारियों के परिजन भी उनके साथ मौजूद रहे।

व्यापारियों ने सुबह 10:30 बजे से दड़ा मार्केट, हल्दियों का रास्ता, मणिरामजी की कोठी, जौहरी बाजार और ठाकुर पचेवर की गली में दुकानें बंद कर दीं। इसके बाद बड़ी चौपड़ पर आवागमन भी रोक दिया गया। हालांकि पुलिस ने बार-बार व्यापारियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे अपनी मांगें पूरी होने तक वहीं डटे रहने की बात पर अड़े रहे।

प्रदर्शन में बच्चों को भी साथ लाने की चेतावनी

हेरिटेज निगम की कार्रवाई को लेकर व्यापारियों ने चेतावनी दी कि जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलेगा, वे धरना स्थल नहीं छोड़ेंगे। परिजन सुधा खंडेलवाल ने कहा कि नगर निगम ने 19 कॉम्प्लेक्स को सील करना शुरू कर दिया है, आज नहीं तो कल हमारा भी नंबर आ जाएगा। व्यापारियों से केवल देश की अर्थव्यवस्था ही नहीं चलती, बल्कि एक व्यापारी के कारण हजारों परिवारों का भरण-पोषण और रोजगार चलता है। परकोटे की लगभग हर गली कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स के चलते वाहनों से भर गई है, जहां लोगों को चलने की भी जगह नहीं मिलती, फिर भी उन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि आज हम बैठे हैं, कल अपने बच्चों को भी साथ लाएंगे।

महापौर ने कहा- अवैध निर्माण हटाएं

वहीं, हेरिटेज निगम की महापौर कुसुम यादव भी व्यापारियों को समझाने के लिए मौके पर पहुंचीं, लेकिन व्यापारियों ने उनकी बात नहीं सुनी और अपनी मांगों पर अड़े रहे। महापौर कुसुम यादव ने कहा कि कोर्ट के आदेशों पर अवैध बिल्डिंग्स को सील करने की कार्रवाई की जा रही है। हालांकि पहले उन्हें समय दिया गया था कि जो भी अवैध निर्माण है. उसे स्वयं हटा लिया जाए। बावजूद इसके, निर्माणकर्ताओं ने ऐसा नहीं किया और अब कार्रवाई के बाद आंदोलन कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि निगम अब भी उनकी बात सुनने को तैयार है और व्यापारियों की समस्याओं पर पूरा ध्यान दिया जाएगा, लेकिन स्पष्ट किया कि न्यायालय से ऊपर कोई नहीं है। वहीं, दड़ा मार्केट स्थित प्रसिद्ध स्वर्णभूमि कॉम्प्लेक्स भी सुनसान नजर आया। सीलिंग के दौरान वहां के गेट पर ताला लगाया गया। एक व्यापारी ने बताया कि यहां 94 दुकानों में लगभग 25 करोड़ रुपए से अधिक का प्रतिदिन व्यापार होता है। इसी के साथ, कपड़ों और कॉस्मेटिक आइटम्स के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध दड़ा मार्केट की दुकानें भी इस दौरान बंद रहीं और दुकानों के बाहर कर्मचारी जमे रहे।

नोटिस नहीं देने का आरोप

दडा बाजार व्यापार मंडल के अध्यक्ष मनोज गोयल ने बताया कि 2019 में हाईकोर्ट को एक रिपोर्ट पेश की गई थी, जिसमें यहां के 19 कॉम्प्लेक्स को अवैध बताया गया, जबकि यहां के सभी व्यापारी यूडी टैक्स, जीएसटी, बिजली बिल और अन्य सरकारी कर नियमित रूप से जमा कराते हैं। बावजूद इसके, हाईकोर्ट के निर्देशों की अवहेलना करते हुए 900 व्यापारियों में से किसी एक को भी नोटिस नहीं दिया गया और अचानक से कार्रवाई कर दी गई। 

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery