Friday, September, 26,2025

शिला माता के दर्शनों के लिए उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

जयपुर: शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन घट स्थापना के बाद मां जगदंबा के मंदिरों में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का तड़के 5 बजे से ही मेला लगा रहा। आमेर स्थित शिला माता मंदिर में सुबह 6:30 बजे घट स्थापित होने के बाद 7:30 बजे से श्रद्धालुओं को दर्शन हुए। इसके लिए लोग ढाई घंटे पहले से लाइनों में लग गए। शिलामाता को पूर्व राजपरिवार की ओर से आई आरी-तारी की विशेष पोशाक पहनाई गई। दोपहर 12:30 से शाम 4 बजे तक पट बंद रहे। शाम को पट खुलने के बाद श्रद्धालुओं ने मां के दर्शन कर सुख-समृद्धि की कामना की।

दुर्गापुरा के प्राचीन दुर्गा मंदिर में महंत महेंद्र भट्टाचार्य की मौजूदगी में मंत्रोच्चारण के साथ अखंड ज्योत प्रज्जवलित की गई। मातारानी का ऋतु-फूलों से विशेष श्रृंगार किया गया और गोटे की पोशाक धारण कराई गईं। प्रतिपदा पर मां का शैलपुत्री भाव से पूजन-अर्चन कर भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया। जयगढ़ की तलहटी में देवी खोल स्थित मनसा माता मंदिर में महंत सुस्मिता भट्टाचार्य की मौजूदगी में घट स्थापना की गई और माता को नवीन पोशाक पहनाकर आकर्षक श्रृंगार किया गया।

श्री खोले के हनुमान जी के मंदिर में हर वर्ष की भांति इस बार भी शारदीय नवरात्र पर सुबह 11.15 बजे अभिजीत मुहूर्त में घट स्थापना की गई। हनुमान शिखर पर ध्वज की स्थापना जयपुर नगर निगम हेरिटेज महापौर कुसुम यादव ने मंत्रोच्चार के
साथ की। घट स्थापना के बाद अखंड वाल्मीकि रामायण पाठ का शुभारंभ हुआ, जो नवमी तक पूर्णाहुति के साथ संपन्न होगा।

मंदिर परिसर में गायत्री माता, वैष्णव माता और अन्नपूर्णा माता के स्तोत्रों का पाठ भी आरंभकिया गया। इसके अलावा 251 आसनों पर नवाह्रपारायण का सामूहिक पाठ प्रारंभ किया गया। उधर, देवी मंदिरों के अलावा घरों में भी घट स्थापना की गई।

उपमुख्यमंत्री ने लिया मां करणी का आशीर्वाद

सिरसी रोड स्थित केसर बाग मैरिज गार्डन में नवरात्र के पहले दिन मां करणी की कथा का आयोजन हुआ। उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने वहां पहुंचकर मां करणी का आशीर्वाद लिया और सनातन संस्कृति से जुडाव पर जोर दिया। आयोजन में कई जनप्रतिनिधि और श्रद्धालु उपस्थित रहे। विधायक गोपाल शर्मा ने नवरात्र पर शिला माता और जमवाय माता के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। इस दौरान पूर्व राजपरिवार के पद्मनाभ सिंह से मुलाकात में कुशलक्षेम पूछी। इसके अलावा सेवा पखवाड़ा के दौरान भक्तो को शर्बत पिलाया और फल बांटे। सेवा भवन कार्यालय में घट स्थापना कर मां दुर्गा की महाआरती की गई और जनकल्याण की प्रार्थना की गई।

दुर्गा मंदिरों और शक्तिपीठों में शुरू हुए धार्मिक आयोजन

वैष्णो माता खोले के हनुमान मंदिर, राजापार्क पंचवटी सर्किल समेत सभी दुर्गा मंदिरों और शक्तिपीठों में धार्मिक आयोजन शुरू हो गए हैं। नवाह्न पारायण, अखंड रामायण, दुर्गा चालीसा और दुर्गा सप्तशती के पाठ किए जा रहे है। शहर में कई स्थानों पर रामलीलाओं का मंचन भी हो रहा है, जिससे भक्त भगवान श्रीराम के जीवन चरित्र से प्रेरणा ले रहे हैं।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery