Friday, September, 26,2025

मंत्री को देखते ही भागे 'गुरुजी', क्लासरूम में मची भगदड़

जयपुर: जयपुर जिले के दो सरकारी विद्यालयों का शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बुधवार को औचक निरीक्षण किया। मंत्री के अचानक पहुंचने की सूचना मिलते ही शिक्षक स्टाफ रूम से कक्षाओं की ओर भागे, जिससे विद्यालय परिसर में अफरा-तफरी मच गई। इस निरीक्षण के दौरान कई लापरवाही और अव्यवस्थाएं उजागर हुई, जिनसे शिक्षा मंत्री बेहद नाराज हुए। इसके बाद प्रिंसिपल और दो अनुपस्थित शिक्षकों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए गए। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बुधवार सुबह 8:03 बजे सांगानेर के महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, दहमी कलां का औचक निरीक्षण किया। जब मंत्री स्कूल पहुंचे तो सभी शिक्षक स्टाफ रूम में आराम कर रहे थे। मंत्री को देखते ही शिक्षक घबराकर कक्षाओं की ओर भागे। इसके बाद मंत्री ने प्रार्थना सभा के संबंध में पूछताछ की तो प्रिंसिपल ने बताया कि अभी प्रार्थना सभा खत्म हुई है, जबकि सभी बच्चे पहले से ही कक्षाओं में मौजूद थे।

उपस्थिति रजिस्टर व कैश बुक ने खोली पोल

प्रिंसिपल कक्ष में शिक्षकों की उपस्थिति जांचते हुए मंत्री ने पाया कि कम्प्यूटर शिक्षक रामकुमार और मोहनलाल यादव बिना अनुमति अनुपस्थित थे। मंत्री ने कहा कि विधानसभा सत्र के दौरान बिना अनुमति छुट्टी पर जाना अनुशासनहीनता है और दोनों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई का आदेश दिया। वहीं, एक शिक्षिका सरोज गुप्ता मेडिकल लीव पर थीं। इस दौरान कैश बुक की जांच में पता चला कि 23 जुलाई, 2025 के बाद से कोई भी इंद्राज नहीं किया गया था। प्रिंसिपल ने बाबू न होने को कारण बताया, लेकिन मंत्री ने इस जवाब को अस्वीकार करते हुए वित्तीय रिकॉर्ड की सही देखरेख पर सवाल उठाए।

मोबाइल फोन नियम का उल्लंघन, प्रिंसिपल जवाब देने में फेल

कक्षा-कक्षों का निरीक्षण करने पर मंत्री ने साफ-सफाई की दयनीय स्थिति देखी। कमरों में झाड़ तक नहीं लगी थी और जगह-जगह धूल-मिट्टी फैली हुई थी। इसके अलावा, सभी शिक्षकों के पास मोबाइल फोन थे, जबकि आदेश था कि मोबाइल प्रिंसिपल के पास जमा रहेंगे। जब मंत्री ने प्रिंसिपल हेमेंद्र सिंह से इन खामियों पर जवाब मांगा तो वे संतोषजनक उत्तर देने में असमर्थ रहे। इसके बाद शिक्षा मंत्री जयसिंहपुरा के पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पहुंचे, मंत्री ने बच्चों से शैक्षणिक स्तर के सवाल पूछे तो कक्षा 9वीं के छात्र 'Knowledge' शब्द की स्पेलिंग नहीं बता पाए।

'अनुशासन और गुणवत्ता से समझौता नहीं'

निरीक्षण के बाद मंत्री मदन दिलावर ने स्पष्ट कहा कि शिक्षा व्यवस्था में अनुशासन, स्वच्छता और गुणवत्तापूर्ण शिक्षण के प्रति कोई समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों और शिक्षकों को चेतावनी दी कि अब हर स्तर पर जवाबदेही तय की जाएगी और लापरवाहों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery