Friday, September, 26,2025

प्रधानाचार्य गायब, टीचर मोबाइल में बिजी छात्रों को PM और CM का नाम पता नहीं

जयपुर: शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने गुरुवार सुबह जयपुर शहर के कई सरकारी स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में उन्हें छात्र उपस्थिति, शिक्षक अनुशासन, सफाई व्यवस्था और शैक्षणिक स्तर में गंभीर खामियां देखने को मिलीं। इस पर शिक्षा मंत्री ने तीखी नाराजगी जताते हुए संबंधित प्रधानाचार्यों और शिक्षकों के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उनके साथ विशेषाधिकारी सतीश कुमार गुप्ता और जिला शिक्षा अधिकारी सुनील सिंघल भी मौजूद रहे। निरीक्षण की शुरुआत सुबह 7:40 बजे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, वाटर वर्क्स, पानीपेच से हुई। यहां कुल 334 नामांकित विद्यार्थियों में से प्रार्थना सभा में केवल 150 ही उपस्थित थे। प्रार्थना सभा मोबाइल से कराई जा रही थी। इस पर मंत्री ने सख्त नाराजगी जताई और निर्देश दिया कि प्रार्थना सभा विद्यार्थियों द्वारा ही करवाई जाए तथा इसमें सभी की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। विद्यालय में अर्थशास्त्र व्याख्याता जितेंद्र सिंह बिना सूचना के अनुपस्थित पाए गए।

मुरलीपुरा स्कूल में गंदगी और अनुपस्थित स्टाफ

इसके बाद दिलावर शहीद मेजर योगेश अग्रवाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, मुरलीपुरा पहुंचे। यहां प्रधानाचार्य रचना दूदवाल सहित कई शिक्षक बिना सूचना के अनुपस्थित मिले। विद्यालय परिसर में जगह-जगह गंदगी के ढेर, जाले और टूटी-फूटी व्यवस्था देखकर मंत्री ने गहरी नाराजगी जताई। यहां मूवमेंट रजिस्टर तक उपलब्ध नहीं था। अनुपस्थित पाए गए शिक्षकों में सुनीता पारेख (व्याख्याता), वर्षा गोयल (वरिष्ठ अध्यापक), कृष्णा देवी जाट (वरिष्ठ अध्यापक), मंजीता (अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी) और कमलकांत मिश्रा (वरिष्ठ सहायक) शामिल थे। शाला दर्पण पोर्टल पर भी कोई अद्यतन विवरण नहीं था। उप प्राचार्य सोमकला वर्मा ने जब प्रधानाचार्य को फोन पर मंत्री के आने की सूचना दी तो उन्होंने गुमराह करने का प्रयास किया। विद्यालय परिसर में खुले सेफ्टी टैंक और गंदगी के ढेर देखकर मंत्री ने प्रधानाचार्य के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए।

विद्यालयों में गंदगी और अव्यवस्था

निरीक्षण के दौरान विद्यालय परिसरों में टूटा फर्नीचर, खुले चैबर, गुटखा और चिप्स के पैकेट फैले हुए मिले। दीवारों पर गुटखे की पीक के निशान थे। कक्षा कक्षों में लंबे समय से झाड़ तक नहीं लगी थी। दिलावर ने इन अव्यवस्थाओं को गंभीरता से लेते हुए तीनों स्कूलों के प्रधानाचार्यों सहित अनुपस्थित और लापरवाह शिक्षकों के खिलाफ जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) मुख्यालय, जयपुर को अनुशासनात्मक कार्रवाई के प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए।

स्कूल में सामान्य ज्ञान पर छात्र निरुत्तर

द्वारकापुरी उच्च माध्यमिक विद्यालय, शास्त्री नगर में निरीक्षण के समय प्रधानाचार्य सीमा विज अनुपस्थित पाई गई। स्टाफ ने बताया कि विद्यालय दो - पारियों में संचालित होता है और वे 10 बजे आती हैं। कक्षा 9 में पढ़ा रहे उर्दू - शिक्षक जवाद अली की - कक्षा में जब मंत्री ने बच्चों से सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे-जैसे देश के प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और राजस्थान के मुख्यमंत्री का नाम-तो कोई भी छात्र जवाब नहीं दे पाया। कक्षा 12 के छात्रों को राज्यपाल और गृहमंत्री तक का नाम नहीं पता था। यहां तक कि देश के प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल का नाम भी छात्रों को याद नहीं था। कक्षा 12वीं की इतिहास क्लास के बच्चे भी प्रदेश के राज्यपाल, मुख्यमंत्री और भारत के गृह मंत्री का नाम नहीं बता सके।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery