Monday, December, 15,2025

99 किमी रिंग रोड के लिए 662 हेक्टेयर जमीन का होगा अधिग्रहण

जयपुर: जयपुर रिंग रोड (उत्तर) परियोजना के मेगा विस्तार चरण को राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने तेजी से आगे बढ़ा दिया है। एनएचएआई ने तीन अलग-अलग अधिसूचनाएं जारी कर कुल 662.432008 हेक्टेयर निजी व सरकारी जमीन को 6 लेन हाईवे, पेव्ड शोल्डर, सर्विस रोड और आधुनिक यातायात नेटवर्क के लिए अधिग्रहित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। एनएचएआई रिंग रोड के लिए किमी जीरो से 4.800, 4.800 से 22.550, 22.550 से 54.300 और 76.500 से 99.331 तक विभिन्न सेक्शनों में भूमि अधिग्रहण करेगा। इसके लिए भूमि मालिकों को 21 दिनों के भीतर आपत्तियां दर्ज कराने का मौका दिया गया है। सुनवाई और अंतिम निर्णय अतिरिक्त जिला कलेक्टर (सक्षम प्राधिकारी), जयपुर करेंगे। जयपुर रिंग रोड (उत्तर) का यह चरण पूरा होने के बाद शहर का ट्रैफिक जाम काफी हद तक कम हो जाएगा और दिल्ली, अजमेर, टोंक, कोटा, सीकर सभी दिशाओं से सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी।

मौजमाबाद, कालवाड़ और जोबनेर की 151 हेक्टेयर भूमि का होगा अधिग्रहण

दूसरी अधिसूचना किमी 4.800 से 22.550 के बीच के भूखंडों से जुड़ी है, जिसमें मौजमाबाद, कालवाड़ और जोबनेर क्षेत्र के गांवों को शामिल किया गया है। इनमें सुरपुरा के 30, बोराज के 79, देवला के 4, पचार के 50, चारणवास के 5, लालपुर के 79, मंडा भोपावास के 21, सरदारपुरा उर्फ ढाकावाला के 26, रामपुर के 29 और गुढ़ा कुमावतान के 63 भूखंड शामिल हैं। इस चरण में कुल 151.810423 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण प्रस्तावित है।

सांगानेर, जालसू के दर्जनों गांवों की भूमि होगी अवाप्त

पहली अधिसूचना में रिंग रोड उत्तर के किमी. जीरो से 4.800 और 22.550 से 54.300 तक के भूखंड शामिल हैं। इसमें सांगानेर और जालसू क्षेत्र के गांवों में बड़े पैमाने पर भूमि अधिग्रहण होगा। सांगानेर क्षेत्र में अवनीय के 7, कोदर के 156, छित्तरौली के 65, बगरू कलां के 162 भूखंड शामिल हैं। वहीं जालसू क्षेत्र के गांव शेरावतपुरा के 94, मुंडोता के 93, महेशवास कला के 30, नांगल लाड़ी के 59, चकरोजदा के 17, नराडपुरा के 8, चक जैतपुरा  के 47 और यादव खेड़ा के 37 भूखंड शामिल किए गए हैं। इसके अलावा दादर बावड़ी के 87, देवगुढ़ा के 23, कंवरपुरा के 22, मुकंदपुरा के 50, जयरामपुरा के 39, जाहोता के 75, भट्टों की गली के 35, चमनपुरा के 12, आकेड़ा चौड़ के 67, डाबड़ी के 92, देगड़ावास के 4, रिसानी के 107, बूढ़थल के 49 और रामपुरा के 169 भूखंड चिह्नित किए गए हैं। कुल 355.667943 हेक्टेयर भूमि इस अधिसूचना के तहत अधिग्रहित होगी।

जमवारामगढ़-बस्सी के ये गांव दायरे में

तीसरी अधिसूचना किमी 76.500 से 99.331 तक के भूखंडों से संबंधित है, जिसमें जमवारामगढ़ और बस्सी क्षेत्र के गांव शामिल हैं। इसमें कुशलपुरा के 4, भानपुर कला के 87, पाली के 10, इंद्रगढ़ के 22, साईवाड़ के 17, रामपुरा उर्फ चावा की नांगल के 8, हीरावाला के 11, पालेड़ा के 20, डांगरवाड़ा खुर्द खुदे के के 35, चक चैनपुरा बास साईवाड़ के 7, ड्योढ़ा चौड़ के 67, राम रतनपुरा के 22, हरचंदपुरा उर्फ बाल्यावाला के 8 और हीरावाला उर्फ विजय मुकुंदपुरा के 27 भूखंड शामिल हैं। इस अधिसूचना के तहत 154.953642 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहित की जाएगी।

 

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery