Friday, September, 26,2025

अंडरपास में गिरी कार, एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत

जयपुर: जयपुर के शिवदासपुरा थाना क्षेत्र के प्रहलादपुरा में रविवार अल सुबह करीब 4:00 बजे बड़ा सड़क हादसा हो गया। हरिद्वार से अस्थि विसर्जन कर लौट रहे एक ही परिवार के सात लोगों की कार रिंग रोड पर डिवाइडर से टकराकर 16 फीट नीचे अंडरपास में गिर गई। हादसे के बाद कार पानी में डूब गई और बाहर से दिखाई भी नहीं दी। घटना का पता रविवार दोपहर 12:30 बजे चला, जब एक सहगीर ने पानी में गिरी कार देख पुलिस को सूचना दी। सूचना पर शिवदासपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला। तब तक कार में सवार सभी सात लोगों की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने पहचान पत्रों और कार नंबर से मृतकों की पहचान की और परिजनों को सूचना दी। शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा गया।

कार में सवार थे ये लोग

थानाधिकारी सुरेद्र सैनी के अनुसार मृतकों की पहचान जयपुर के वाटिका सांगानेर निवासी रामराज वैष्णव (38), उनकी पत्नी मधु (36), बेटा रुद्र (14 माह), भीलवाड़ा जिले के फुलिया कलां निवासी अशोक उर्फ कालूराम वैष्णव (55), उनकी पत्नी सीमा देवी (48), बेटा रोहित (30) और पोता गजराज (3) के रूप में हुई। यह सभी 12 सितंबर को कालूराम के पिता गोपाल के निधन के बाद अस्थि विसर्जन के लिए हरिद्वार गए थे और शनिवार रात लौट रहे थे। कार रामराज चला रहे थे, जो टैक्सी चालक थे। रामराज रिश्ते में कालूराम के दामाद थे।

टायर फटे मिले, झपकी की आशंका

पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि कार तेज रफ्तार में थी। आशंका है कि चालक को नींद की झपकी आई, जिससे कार डिवाइडर से टकराकर पुलिया से नीचे अंडरपास में जा गिरी। घटनास्थल पर कार के टायर फटे मिले हैं।

अंतिम बार रात 9 बजे बात हुई

मृतक रामराज के भाई धनराज वैष्णव ने बताया कि शनिवार रात करीब 9 बजे उनकी रामराज से बात हुई थी। उन्होंने कहा था कि वे हरिद्वार से लौटकर दिल्ली के पास हैं। इसके बाद परिवारजन सुबह से इंतजार कर रहे थे, लेकिन फोन नहीं लगने पर परिजनों को लगा कि ये सब पुष्कर चले गए होगे। हादसे की खबर मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

पूरे मोहल्ले में छाया मातम

एक ही हादसे में सात लोगों की मौत ने दोनों परिवारों को गहरे सदमे में डाल दिया है। रामराज के घर में चार बेटियां और एक बेटा है। अचानक दो पीढ़ियों के साथ सात जीवन खत्म होने से पूरे मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई।

मुख्यमंत्री ने हादसे पर जताया गहरा दुःख

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शिवदासपुरा क्षेत्र में रिंग रोड पर कार हादसे में हुई सात लोगों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और परिजनों को यह असहनीय दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery