Wednesday, November, 05,2025

सीएम के नेतृत्व में कोलकाता में प्रवासी राजस्थानी मीट कल

जयपुर: शर्मा मुख्यमंत्री भजनलाल के नेतृत्व में 28 अक्टूबर को कोलकाता में प्रवासी राजस्थानी समुदाय के साथ उच्चस्तरीय संवाद के लिए प्रवासी राजस्थानी मीट आयोजित की जाएगी। इस कार्यक्रम में प्रवासी राजस्थानियों को 10 दिसंबर 2025 को जयपुर में आयोजित होने वाले प्रथम प्रवासी राजस्थानी दिवस के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

प्रतिनिधिमंडल राज्य के विकास में योगदान देने के लिए व्यवसायियों, औद्योगिक समूहों और उद्यमियों से चर्चा करेगा। मीट में टेक्सटाइल, डोजरी, केमिकल और खनिज क्षेत्रों में कार्यरत प्रमुख उद्योगपतियों के साथ वन-टू-वन बैठकें भी होंगी। यह आयोजन निवेश को बढ़ावा देने, राज्य और प्रवासी समुदाय के बीच संबंध मजबूत करने और सहयोग को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से किया जा रहा है। कोलकाता मीट, प्रवासी राजस्थानी दिवस 2025 की तैयारियों की श्रृंखला का तीसरा कार्यक्रम है। इससे पहले हैदराबाद और सूरत में आयोजित मीट्स में मुख्यमंत्री भजनलाल शमों ने प्रवासी राजस्थानियों को राज्य में नए व्यावसायिक अवसर
तलाशने के लिए प्रेरित किया था और उनके योगदान की सराहना की थी।

प्रतिनिधिमंडल में यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा, ग्रामीण विकास विभाग को एसीएस श्रेया गुहा, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के प्रमुख सचिव आलोक गुप्ता, राजस्थान फाउंडेशन की आयुक्त मनीषा अरोड़ा और ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टमेंट प्रमोशन के आयुक्त सुरेश कुमार ओला शामिल होंगे। कार्यक्रम कन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (CII) के सहयोग से आयोजित किया जाएगा। दरअसल, 10 दिसंबर को जयपुर में होने वाला प्रवासी राजस्थानी दिवस राज्य सरकार की एक प्रमुख पहल है, जिसका लक्ष्य वैश्विक प्रवासी समुदाय के साथ जुड़ाव मजबूत करना और विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग के नए आयाम तलाशना है। यह आयोजन प्रवासी राजस्थानियों को साझा मंच प्रदान करेगा, जिससे सांस्कृतिक और व्यावसायिक संबंध और अधिक सुदृढ़ होंगे।

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव की मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात

जयपुर। केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने रविवार को मुख्यमंत्री निवास पर सीएम भजनलाल शर्मा से मुलाकात की। इस अवसर पर राजस्थान में पर्यावरण संरक्षण और वन संपदा संवर्धन पर गहन चर्चा हुई। यादव ने 'हरियाली राजस्थान' अभियान और पौधरोपण कार्यक्रमों की सराहना की। उन्होंने सौर ऊर्जा और पुनर्चक्रण योजनाओं को बढ़ावा देने की बात कही।

49.70 लाख नल कनेक्शन के साथ हर घर नल से जल का सपना साकार

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों तक स्वच्छ पेयजल पहुंचाने में महत्वपूर्ण प्रगति की है। जल जीवन मिशन के तहत अब तक 7,500 गांवों के 13.10 लाख घरों को नल से शुद्ध जल उपलब्ध कराया गया है। इस योजना पर लगभग 10,000 करोड़ रुपए की लागत आई है। 2019 में शुरू हुई इस योजना का उद्देश्य हर ग्रामीण परिवार तक नल से जल पहुंचाना है। केंद्र और राज्य सरकार की संयुक्त भागीदारी से संचालित यह मिशन राजस्थान के कम बारिश और घटते भू-जल स्तर वाले क्षेत्रों में वरदान साबित हो रहा है। अब तक 49.70 लाख नल कनेक्शन जारी किए जा चुके है, जिससे लगभग 61.44 लाख ग्रामीण परिवारों को जल सुविधा प्राप्त हो रही है। प्रदेश में कुल 92.11 लाख नल कनेक्शनों के लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में 78.12 लाख कार्यदिश जारी किए जा चुके हैं। शेष 13.99 लाख कनेक्शन जल्द ही जारी किए जाएंगे। जल जीवन मिशन के अंतर्गत 11,347 योजनाएं स्वीकृत हैं, जिनमें 188 वृहद और 11,159 अन्य योजनाएं शामिल हैं। इनमें से 38 वृहद और 5,271 अन्य योजनाओं का कार्य पूरा हो चुका है, जबकि 114 वृहद और 5,263 अन्य योजनाएं प्रगतिशील है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery