Tuesday, August, 12,2025

बरखा ने रंग जमाया तो फूटे झरने

जयपुर: आषाढ़ की झमाझम के बाद सावन में भी इंद्रदेव जमकर बरस रहे हैं। राजधानी जयपुर से लेकर प्रदेशभर में बारिश ने न केवल मौसम सुहाना कर दिया है, बल्कि नाहरगढ़ की पहाड़ियों से बहते झरनों ने लोगों को पिकनिक के लिए ललचा दिया है। चरण मंदिर के पास हथिनी कुंड का झरना फिर से बहने लगा तो शहरभर के युवा और पिकनिक प्रेमी वहां उमड़ पड़े, लेकिन इस बार पुलिस भी पूरी मुस्तैदी से खड़ी है। ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने दो जवान हथिनी कुंड पर तैनात कर दिए हैं, जो किसी को भी द्वारने में उतरने नहीं दे रहे। पिछले साल झारने में हुए हादसे के बाद पुलिस-प्रशासन इस बार पूरी तरह सतर्क है। सख्ती का आलम यह है कि लोग अब आसपास के छोटे-छोटे कुंडों में ही नहाने-धोने और फोटोग्राफी कर अपने मन को बहला रहे हैं। इसके उलट जलमहल के सामने स्थित गुर्जर घाटी का प्रभातपुरी खोल इन दिनों पिकनिक हॉटस्पॉट बन गया है। यहां पिकनिक का मजा लेने वालों की भारी भीड़ जुट रही है। यहां पुलिस-प्रशासन की सख्ती नहीं होने से लोग खुलेआम झरने में मस्ती कर रहे हैं।

सुरक्षा के लिए उठाया कदम, पुलिस तैनात

सुरक्षा के मद्देनजर हथिनी कुंड की ओर जाने वाले मुख्य रास्ते और झरने के पास मंगलवार को पुलिस जाब्ता सुबह आठ बजे से शाम सात बजे तक तैनात कर दिया गया है।

रात की रिमझिम दोपहर तक चली, जयपुर में हुई 66 मिमी बारिश

जयपुर में सोमवार रात से मंगलवार दोपहर तक रुक-रुक कर होती रही बारिश ने लोगों की मुश्किले बढ़ा दी। कई कॉलोनियों की सड़कों पर पानी भर गया, जिससे घों में भी पानी घुसने की स्थिति बन गई। इस दौरान जयपुर शहर में 66 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई। अन्य स्थानों की बात करे तो किशनगढ़-रेनवाल में सर्वाधिक 135 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि साभर और फुलेरा में 102 मिमी, नरैना में 88 मिमी, दूद्ध में 84 मिमी और सांगानेर में 55 मिमी बारिश हुई। दिल्ली, आगरा और टोंक रोड पर भी तेज बारिश ने हालात बिगाड़ दिए।

कलेक्टर ने कई क्षेत्रों का किया निरीक्षण

बारिश से बिगड़ते हालात को देखते हुए जयपुर जिला कलेक्टर डी. जितेंद्र सोनी मंगलवार को फील्ड में निकले। उन्होंने कई इलाकों का जायजा लिया। जयपुर कलेक्टर डॉ. जितेंद्र सोनी ने चांदी की टकसाल, बहापुरी और जवाहर नगर सहित कई क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने बताया कि शहर में छह टीमों ने स्थिति का जायजा लिया, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में एसडीओं और तहसीलदार सक्रिय हैं।

पहले हो चुके हैं कई हादसे

वर्ष 2024 में हथिनी कुड में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई थी। इससे पहले भी कई हादसे हो चुके हैं, बावजूद इसके लोग चेतावनियों को नजरअंदाज कर कुंड में नहाने कूद पड़ते हैं। यहां हो रहे लगातार हादसों के बावजूद प्रशासन ने अब से पहले कोई सख्त कदम नहीं उठाया था।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery