Friday, September, 26,2025

भादो में सावन सी झड़ी मौसम हुआ कूल-कूल

जयपुर: राजस्थान के ऊपर बने परिसंचरण तंत्र और सामान्य स्थिति से गुजर रही मानसून ट्रफ लाइन के कारण जयपुर में रविवार रात से रुक-रुककर बारिश सोमवार देर रात तक जारी रही। बारिश की अनुकूल स्थिति के बीच सोमवार को जयपुर के ऐतिहासिक रामगढ़ बांध पर पहली बार ड्रोन आधारित क्लाउड सीडिंग ऑपरेशन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। उधर, राजधानी जयपुर में सोमवार को भी बारिश का दौर जारी रहा। शहर में भादो मास में सावन जैसी झड़ी लगी रही। जयपुर शहर में जहां 39 मिमी बारिश दर्ज की गई, वहीं शाहपुरा में 77 मिमी, फुलेरा में 61 मिमी, चौमूं में 58 और सांभरलेक में 52 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई। सांगानेर में 36, बस्सी में 35 मिमी और जमवारामगढ़ में 26 मिमी बरसात हुई। इससे जगह-जगह जलभराव हो गया। जयपुर के एसएमएस ट्रॉमा सेंटर और जेके लोन अस्पताल जैसे स्थानों पर पानी भरने से मरीजों और स्टाफ को परेशानी हुई। रेलवे स्टेशन पर जलभराव से यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

बारिश से जलभराव, फसलें खराब

ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार तीन दिन से हो रही बारिश के चलते कई गांवों में खेत तालाब की तरह पानी से भर गए। इसके कारण खरीफ की फसल बर्बाद हो गई। जोबनेर के करणसर, मोहन का बास, हिंगोनियां सहित आसपास के कई गांवों में स्थिति बिगड़ी हुई है। जयपुर जिला प्रशासन आपदा प्रबंधन के लिए मुस्तैद है। जिला कलेक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी के निर्देश पर उपखंड अधिकारी, तहसीलदार और अन्य टीमें जलभराव क्षेत्रों का निरीक्षण कर रही हैं। नियंत्रण कक्ष में शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई की जा रही है। मौसम विभाग ने 4 से 7 सितंबर तक बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना जताई है, जिससे जयपुर में भारी बारिश हो सकती है।

रामगढ़ बांध पर पहली बार ड्रोन से क्लाउड सीडिंग

रामगढ़ बांध पर पहली बार सोमवार को ड्रोन से बरसात कराई गई। एक्सेल वन कंपनी की ओर से मेक इन इंडिया ड्रोनों के जरिए सोमवार सुबह 6:30 से 11:30 बजे तक चलाए गए इस ऑपरेशन में 40 मिनट की सीडिंग से 0.8 मिमी बारिश दर्ज की गई। कंपनी के टीम लीडर शशांक शर्मा ने बताया कि दो ड्रोनों ने 2600 फीट की ऊंचाई पर 30 मिनट तक उड़ान भरी, जिसमें करीब आधा किलो सोडियम क्लोराइड का छिड़काव किया गया। क्लाउड सीडिंग ऑपरेशन पर कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने इसे सतत जल प्रबंधन और मेक इन इंडिया पहल के लिए मील का पत्थर बताते हुए कहा कि यह तकनीक जल संकट को कम करने और रामगढ़ बांध को पुनर्जीवित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। हालांकि, तेजी से बदलते बादलों ने ऑपरेशन में चुनौती पेश की, लेकिन अनुमानित 0.6 मिमी के मुकाबले 0.8 मिमी बारिश हुई।

 

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery