Friday, September, 26,2025

बरसात बनी नेचुरल एयर प्यूरीफायर... हवा सेहतमंद

जयपुर: प्रदेशभर में हुई झमाझम बारिश ने मौसम के कई सकारात्मक पहलू सामने ला दिए हैं। बारिश के साथ प्रदूषण के स्तर में भी उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गई है। हवा में घुली धूल और प्रदूषक तत्व बारिश के पानी के साथ बह गए, जिससे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) में सुधार देखा गया।

राजधानी जयपुर समेत अधिकांश जिलों में अब हवा 'अच्छी' श्रेणी में आ गई है, जिससे आमजन को खुलकर सांस लेने का अवसर मिला है। राजधानी जयपुर में एक्यूआई जहां 8 सितंबर को 35 के स्तर तक जा पहुंचा था, वहीं सोमवार को भी यह इतना ही दर्ज किया गया। मंगलवार को बारिश नहीं होने से इसमें बढ़ोतरी हुई और यह 85 के स्तर तक पहुंच गया।

त्योहारी सीजन से पहले जयपुर में इस तरह के बदलाव ने हवा की गुणवत्ता को 'संतोषजनक' से 'अच्छी' श्रेणी में ला दिया। बारिश के कारण प्रदूषित श्रेणी में गिना जाने वाला जयपुर भी ग्रीन जोन में रहा। यही स्थिति प्रदेश के कई अन्य जिलों में भी देखने को मिली।

बारिश प्रकृति की सफाई मशीन

पर्यावरण विशेषज्ञ डॉ. एस.एस. चौहान के अनुसार बारिश वायुमंडल में मौजूद धूलकण, पीएम 2.5 और पीएम 10 जैसे प्रदूषकों को नीचे बैठा देती है। इससे हवा स्वच्छ होती है और फेफड़ों व हृदय रोगियों को राहत मिलती है। उन्होंने यह भी चेताया कि बारिश का असर अस्थायी होता है। यही कारण है कि जैसे ही बारिश का दौर थमा तो प्रदूषण में फिर से बढ़ोतरी हो गई। यदि बारिश जारी रहती है तो वायु गुणवत्ता में और सुधार की संभावना है, लेकिन यदि बारिश थम गई तो प्रदूषण स्तर दोबारा बढ़ सकता है।

स्वास्थ्य मानकों के अनुसार

  • 0-50 के बीच एक्यूआई स्कोर 'अच्छा' माना जाता है, जिसका आमजन के स्वास्थ्य पर कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं होता।
  • 51-100 तक यह 'संतोषजनक' होता है, जिसमें केवल अत्यंत संवेदनशील व्यक्तियों को थोड़ी असहजता हो सकती है।
  • 101-200 एक्यूआई मध्यम, 201-300 खराब, 301-400 बहुत खराब और 401-500 गंभीर श्रेणी का माना जाता है। ऐसे में अधिकांश जिलों में स्वच्छ हवा की वापसी लोगों के लिए राहत की बात है।

 

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery