Friday, September, 26,2025

उखड़ी शहर की सड़कें... 15 फीट के गड्ढे ने रोकी वाहनों की रफ्तार

जयपुर: राजधानी जयपुर में पिछले चार दिनों से लगातार हो रही बारिश ने शहर की व्यवस्था को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। सड़कों पर जलभराव, धंसी सड़कें और बड़े-बड़े गड्डों ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। खासतौर पर जवाहर नगर, लाल डूंगरी, सांगानेर और एमआई रोड जैसे इलाकों में स्थिति गंभीर बनी हुई है।

लाल डूंगरी में पानी के साथ बहकर आई मिट्टी ने वाहनों और मंदिरों को जमींदोज कर दिया। लाल डूंगरी में मिट्टी बहने से 10 घर प्रभावित हुए और गंगेश्वर महादेव मंदिर के आसपास मिट्टी जमा हो गई। बारिश से बिगड़े हालातों को ठीक करने के लिए प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास किए जाने के दावे हो रहे हैं, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है। वहीं, आमेर के कई इलाकों में पिछले तीन दिन से पानी भरा होने के कारण स्थानीय लोगों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है।

इधर, गुरुवार को दिन में धूप और उमस के चलते लोग परेशान रहे, हालांकि शाम को बारिश होने पर गर्मी से राहत मिली। शहर में इस दौरान 0.6 मिमी बारिश दर्ज की गई, लेकिन कुछ क्षेत्रों में तेज बारिश होने से जलभराव की समस्या सामने आई।

बारिश से बिगड़े हालात, शहर जाम से परेशान

एमआई रोड पर गवर्नमेंट हॉस्टल चौराहे पर सीवरेज लाइन लीक होने से सड़क धंस गई, जिससे 15 फीट गहरा और 12 फीट चौड़ा गड्डा बन गया। पुलिस ने बेरिकेडिंग कर वाहनों को डायवर्ट किया, जिससे एमआई रोड और अन्य लिंक मार्गों पर दिनभर जाम की स्थिति बनी रही। नगर निगम हेरिटेज द्वारा दोपहर में पुरानी सीवरेज लाइन की मरम्मत शुरू की गई। इथर, जवाहर नगर कच्ची बस्तीम तेज बारिश से घरों में पानी घुस गया और मडपंप नाकाफी साबित हुए।

एसएमएस अस्पताल में जलभराव, मरीज परेशान

एसएमएस अस्पताल में बुधवार को हुई बारिश के बाद ओपीडी, आईपीडी, डीडीसी काउंटर और अन्य क्षेत्रों में जलभराव से मरीजों को भारी परेशानी हुई। मरीजों को घंटों पानी में खड़े होकर दवाओं का इंतजार करना पड़ा था। गुरुवार को चिकित्सा शिक्षा सचिव अम्बरीश कुमार ने अस्पताल का दो घंटे तक निरीक्षण किया, जिसमें ओपीडी, आईपीडी, कार्डियक टॉवर, गर्ल्स हॉस्टल और चरक भवन का जायजा लिया गया। उन्होंने व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश दिए। अस्पताल अधीक्षक डॉ. सुशील भाटी पर जलभराव की जिम्मेदारी अन्य एजेंसियों पर डालने के लिए सवाल उठे और वे मरीजों की परेशानी के सवालों का जवाब देने से बचते दिखे। वहीं, गुरुवार शाम को एसएमएस सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के बाहर बारिश के कारण पेड़ गिरने से रास्ता जाम हो गया। हालांकि हादसे में कोई हताहत नहीं हआ।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery