Friday, September, 26,2025

अमृत भारत की 'चमक' को गंदगी-जाम ने किया 'बेनूर'

जयपुर: जयपुर के रेलवे स्टेशनों पर अमृत भारत योजना की चमक-दमक जहां यात्रियों को आधुनिकता का अहसास करा रही है, वहीं स्टेशनों के बाहर फैली अव्यवस्था, गंदगी और अतिक्रमण की जकड़न इस रोशनी को निगलती नजर आ रही है। करोड़ों रुपए की लागत से सजे इन स्टेशनों के बाहर की तस्वीर इतनी बदरंग है कि यात्रियों का स्वागत तो दूर, उनके कदमों को भी ठहरने की जगह नहीं मिल रही। सवाल यह है कि क्या यह विकास केवल दीवारों तक सीमित है या कभी बाहर का अंधेरा भी इस उजाले से रोशन हो पाएगा? भारतीय रेलवे ने जयपुर के तीनों प्रमुख स्टेशनों-जयपुर जंक्शन, गांधी नगर और खातीपुरा के विकास पर 1104 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। आधुनिक सुविधाओं से लैस ये स्टेशन यात्रियों को सुकून देने का वादा करते हैं, लेकिन बाहर की गंदगी और अतिक्रमण इस चमक को बेमानी करार दे रहे हैं।

सौंदर्याकरण के बीच अव्यवस्था

गांधी नगर रेलवे स्टेशन पर राजस्थान का पहला कवर्ड ट्रैक, रूफ प्लाजा, शॉपिंग और फूड जोन जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद है, लेकिन बाहर की तस्वीर इससे उलट है। सौदर्गीकरण के बीच टूटी-फूटी दीवारें, सड़कों पर खड़े ठेले और अव्यवस्थित वाहन यातायात को बाधित कर रहे हैं। सुलभ शौचालय के पास कचरे का ढेर और सुरक्षा गाड़ों की व्यस्तता के चलते जाम की स्थिति बनी रहती है। इन हालातों में यात्रियों का मन खिन्न हो जाता है।

जयपुर जंक्शन बाहर निकलते ही गंदगी, अतिक्रमण और जाम

जयपुर जंक्शन, शहर का प्रमुख रेलवे स्टेशन, जहां एसी वेटिंग हॉल, फुटओवर ब्रिज और नई पार्किंग जैसी सुविधाएं यात्रियों को लुभा रही है, लेकिन बाहर की स्थिति निराशाजनक है। तंग गलियों में बेतरतीब खड़े तिपहिया वाहन, अवैध ठेले और सड़कों पर फैला कचरा यात्रियों के लिए मुसीबत बन रहा है।
चेतावनियों के बावजूद यातायात नियमों की अनदेखी से लोग समय पर ट्रेन नहीं पकड़ पाते। टूटी सड़कें, गंदा पानी और खुले में शौच की समस्या स्टेशन के माहौल को दूषित कर रही है। बारिश के दिनों में हालत और खराब हो जाते हैं। सामान लेकर आने-जाने वाले यात्रियों की परेशानी और बढ़ जाती है।

अधूरा-सा विकास

खातीपुरा स्टेशन पर बड़े पैमाने पर मेंटेनेंस फैसिलिटी, सीसीटीवी और आरपीएफ सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई है, लेकिन बाहर की सड़कों पर अतिक्रमण और गंदगी का आलम है। यात्रियों को सुविधाओं का लाभतो मिल रहा है, पर बाहर की अव्यवस्था उनके अनुभव को फीका कर देती है।

क्या है समस्या का समाधान ?

अमृत भारत योजना की यह रोशनी तभी सार्थक होगी जब स्टेशनों के बाहर की दुनिया को भी व्यवस्थित किया जाए। स्थानीय प्रशासन और रेलवे को मिलकर अतिक्रमण हटाने, सड़कों की मरम्मत, नियमित सफाई और यातायात प्रबंधन पर ध्यान देना होगा। तभी यह विकास केवल दिखावटी नहीं बल्कि यात्रियों के लिए सुगमता और सुकून का पर्याय बन सकेगा। अन्यथा बाहर का अंधेरा इस चमक को निगलता रहेगा और अमृत भारत योजना की सार्थकता पर सवाल उठते रहेंगे।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery