Thursday, January, 29,2026

PHQ में हलवा-समोसे से बिगड़ी 10 पुलिसकर्मियों की तबीयत

जयपुर:  पुलिस मुख्यालय (पीएचक्यू) में मंगवाया गया गाजर का हलवा और समोसे पुलिसकर्मियों के लिए बड़ी मुसीबत बन गए। गांधी नगर स्थित स्पेशल शंकर मिष्ठान भंडार से आए करीब दो किलो हलवे और सोढानी स्वीट्स से ऑर्डर किए गए समोसों का नाश्ता करते ही 10 जवानों और अधिकारियों की हालत खराब हो गई। तेज पेट दर्द, उल्टी, चक्कर आने और मतली की शिकायतें सामने आई। सभी को तुरंत लालकोठी स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

इलाज के बाद छह पुलिसकर्मियों को डिस्चार्ज कर दिया गया, जबकि चार जवान अस्पताल में भर्ती रहे। उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है, लेकिन डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मुख्यालय और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। पुलिस कमिश्नरेट से शिकायत दर्ज होते ही मुख्य चिकित्मा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) जयपुर प्रथम डॉ. रवि शेखावत ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। शुक्रवार सुबह खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने दोनों दुकानों पर छापामार कार्रवाई की। सबसे पहले टीम गांधी नगर मोड़ स्थित स्पेशल शंकर मिष्ठान भंडार पर पहुंची। दुकान संचालक टीम के आने
से पहले हलवा हटवा चुका था, लेकिन जांच में कई अनियमितताएं सामने आईं। दुकान में गंदगी का आलम था, पेस्ट कंट्रोल की कोई व्यवस्था नहीं थी और साफ-सफाई के मानकों की घोर लापरवाही मिली। टीम ने मिश्री, मावा, चीनी, घी, गाजर और अन्य सामग्रियों के सैंपल जब्त कर लिए।

खाद्य सुरक्षा पर बड़ा सवाल

यह घटना शहर की दो बड़ी और प्रतिष्ठित मिठाई-स्नैक्स दुकानों की खाद्य गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े कर रही है। शहर में चर्चा है कि यदि पुलिस जैसे संवेदनशील विभाग के लिए सप्लाई में इतनी लापरवाही हो सकती है, तो आम ग्राहकों की सेहत का क्या भरोसा ? लोग पूछ रहे हैं कि जब बड़ी दुकानों में स्वच्छता की यह स्थिति है, तो छोटी दुकानों का क्या हाल होगा? कई नागरिकों ने खाद्य विभाग से सख्त निगरानी की मांग की है। डॉ. शेखावत ने कहा कि शहर में नियमित छापे बढ़ाए जाएंगे ताकि ऐसी घटनाएं दोहराई न जाएं। यह मामला न केवल पुलिसकर्मियों की सेहत से जुड़ा है, बल्कि पूरे शहर की फूड सेफ्टी सिस्टम की कमजोरी उजागर करता है। लैब रिपोर्ट से सच्चाई सामने आएगी।

तेल, मावा और काजू के लिए सैंपल

इसके बाद टीम नगर निगम के सामने स्थित सोढानी स्वीट्स पर पहुंची। यहां से समोसों के साथ-साथ तेल, मावा और काजू के सैंपल लिए गए। दोनों दुकानों से लिए गए सभी सैंपल जांच के लिए लैब भेज दिए गए है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी नरेश कुमार चेजारा ने बताया कि स्वच्छता मानकों का खुला उल्लंघन मिला है। लैब रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी, जिसमें दुकानों पर जुर्माना, लाइसेंस रद्द करना या मामला दर्ज करना शामिल है। निरीक्षण टीम में सीएमएचओ डॉ. रवि शेखावत के नेतृत्व में खाहा सुरक्षा अधिकारी विनोद कुमार शर्मा, नरेश कुमार चेजारा, वीरेंद्र कुमार सिंह, नरेंद्र शर्मा और पवन कुमार गुप्ता शामिल थे। टीम ने दुकानों के किचन, स्टोरेज एरिया और सामग्री की गुणवत्ता की गहन जांच की। प्रारंभिक जांच में पता चला कि हलवा बनाने में इस्तेमाल सामग्री पुरानी या दूषित हो सकती है, जबकि समोसों में तेल की खराब गुणवत्ता समस्या का कारण बनी।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery