Tuesday, November, 25,2025

CCTV से चप्पे-चप्पे पर चौकस निगरानी

जयपुर: दिल्ली में हुए ब्लास्ट के बाद जारी हाई अलर्ट के चलते जयपुर पुलिस ने भी सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर फील्ड में सतर्कता बढ़ा दी है। सोमवार रात से ही रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, शॉपिंग मॉल और धार्मिक स्थलों जैसे भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में सघन तलाशी अभियान चलाया गया। भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पुलिस के साथ बम निरोधक दस्ता (बीडीएस) के संयुक्त दलों ने भी सर्चिग की। अभय कमांड सेंटर के सीसीटीवी कैमरों से 24 घंटे निगरानी की जा रही है। एडिशनल कमिश्नर डॉ. राजीव पचार ने बताया कि जयपुर कमिश्नरेट में 75 पुलिस टीमें गठित की गई हैं। ये टीमें शहर के होटल, ढाबों, रेस्टोरेंट और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में लगातार निगरानी रख रही हैं। थाना क्षेत्रों में डीसीपी और अन्य पुलिस अधिकारियों की निगरानी में सुरक्षा बल सघन तलाशी अभियान चला रहे हैं। सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीमों को भी अलर्ट पर रखा गया है, ताकि किसी भी तरह की भ्रामक या गलत जानकारी को तुरंत खंडित किया जा सके।

स्मारक-संग्रहालयों में बढ़ाई गई सुरक्षा

जयपुर शहर के प्रमुख स्मारक और संग्रहालय-हवामहल, जंतर-मंतर, अल्बर्ट हॉल, नाहरगढ़ किला आदि पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। यहां अतिरिक्त पुलिस बल लगाया गया है। साथ ही होमगार्ड, टीएएफ जवानों और पुरातत्व विभाग के कर्मियों को भी अलर्ट पर रखा गया है। सुरक्षा वाहनों को हाई अलर्ट मोड पर तैनात किया गया है। आमजन और पर्यटकों से सतर्क रहने तथा पुलिस का सहयोग करने की अपील की गई है।

रेलवे ने भी सख्त की सुरक्षा व्यवस्था

उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रमुख स्टेशनों पर यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ की गई है। कंट्रोल रूम से नियमित मॉनिटरिंग, गश्त और सुरक्षा उपकरणों के माध्यम से निगरानी की जा रही है। जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, अजमेर और अन्य प्रमुख स्टेशनों पर बैगेज स्कैनर, हैंड हेल्ड और डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर तैनात किए गए हैं। डॉग स्क्वॉड और रेलवे सुरक्षा बल के जवान स्टेशन परिसर और ट्रेनों में लगातार गश्त कर रहे हैं। रेलवे और पुलिस प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या लावारिस वस्तु की सूचना तुरंत रेलवे या पुलिस कर्मियों को दें। हेल्पलाइन नंबर 139 और 'रेल मदद' पोर्टल के माध्यम से भी सूचना दी जा सकती है। यात्रियों को ट्रेन आगमन से कम से कम आधा घंटा पहले स्टेशन पहुंचने की सलाह दी गई है, ताकि सुरक्षा जांच सुचारू रूप से पूरी की जा सके और किसी तरह की परेशानी न हो।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery