Friday, September, 26,2025

दवा की आड़ में नशे की खेप, जेल व शहर में होनी थी सप्लाई

जयपुर: ऑपरेशन क्लीन स्वीप अभियान के तहत राजधानी जयपुर में नशे के सौदागरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जयपुर पुलिस ने इस साल अब तक 11 करोड़ रुपए के मादक पदार्थ बरामद किए हैं।

इन तस्करों के खिलाफ 100 से अधिक प्रकरण दर्ज किए गए हैं। इसी कड़ी में गुरुवार को पुलिस ने भांकरोटा थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से 37,410 प्रतिबंधित नशीली टैबलेट और कैप्सूल बरामद किए गए। ये सभी दवाइयां जयपुर सेंट्रल जेल सहित शहर के विभिन्न गिरोहों को सप्लाई की जानी थीं। यह गिरोह लंबे समय से सक्रिय था। गिरफ्तार आरोपी संपत सिंह शेखावत जयसिंहपुरा भांकरोटा, अंकुश अग्रवाल अभिनंदन एनक्लेव और अभिराज सिंह गाजीपुर उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। पूछताछ में सामने आया कि ये गिरोह नशीली दवाइयों की खेप ट्रांसपोर्ट के जरिए मंगवाता था और जयपुर में अपने नेटवर्क के माध्यम से सप्लाई करता था। दवाइयां विशेष रूप से जयपुर सेंट्रल जेल और शहर में सक्रिय आपराधिक गिरोहों को पहुंचाई जाती थीं।

जेल तक फैला नशे का जाल, कई नाम पुलिस के रडार पर

पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि कुछ दिन पहले कमिश्नरेट को सूचना मिली थी कि भांकरोटा क्षेत्र के कुछ लोग उत्तर प्रदेश से अवैध नशीली दवाइयां मंगवा रहे हैं। तकनीकी टीम ने निगरानी शुरू की। जैसे ही अभिराज सिंह आगरा से खेप लेकर जयपुर पहुंचा तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके बताए अनुसार संपत और अंकुश को भी मौके पर ही दबोच लिया गया। पूछताछ में यह भी सामने आया कि ये दवाइयां शहर और जेल में सप्लाई करने वाले गिरोह से मिलीभगत में भेजी जाती थीं। जेल में सामान सप्लाई करने वाले कुछ लोगों के नाम भी पूछताछ में सामने आए हैं, जिनकी भूमिका की जांच जारी है। गौरतलब है कि ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत सीएसटी ने पिछले 10 दिन में प्रतापनगर, मानसरोवर में कार्रवाई करते हुए सवा करोड़ कीमत की स्मैक और एमडी ड्रग्स के साथ दो तस्करों को पकड़ा था। पुलिस ने तस्करों की सूचना देने के लिए दो हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। इनमें एक नंबर 9829240880 एडिशनल कमिश्नर मनीष अग्रवाल के हैं। साथ ही वाट्सएप हेल्पलाइन 7300363636 भी जारी किए हैं।

 

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery