Wednesday, December, 03,2025

सड़कों पर 'स्टंट राज' खत्म... 141 लग्जरी वाहन किए जब्त

जयपुर: जयपुर कमिश्नरेट के साउथ जिले में पुलिस ने यातायात नियम तोड़ने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए महज तीन दिन में 141 वाहन जब्त किए। इनमें काली फिल्म लगी 33 थार, 23 ब्लैक स्कॉर्पियो, 44 लग्जरी कारें और 41 मॉडिफाइड साइलेंसर वाली पावर बाइक शामिल हैं। शनिवार से शुरू हुए विशेष अभियान में थार और अन्य मॉडिफाइड वाहनों के खिलाफ सख्ती बरती गई। अभियान के दौरान मानसरोवर, सोडाला, अशोक नगर और चाकसू सर्किल में पकड़े गए वाहनों को नारायण विहार थाना क्षेत्र स्थित वंदे मातरम रोड पर एकत्रित किया गया। यहां सभी वाहनों के शीशों पर लगी काली फिल्मों को उत्तारने की संयुक्त कार्रवाई की गई। पुलिस के अनुसार यह कदम इसलिए भी आवश्यक था, क्योंकि शहर में अपहरण, लूट, चैन स्नैचिंग और मोबाइल स्नैचिंग जैसी घटनाओं में अक्सर काली फिल्म लगी कारों और पावर बाइकों का उपयोग किया जाता है। ऐसे में यह अभियान अपराध नियंत्रण और सड़क सुरक्षा के लिहाज से महत्वपूर्ण साबित हुआ।

अचानक नाकाबंदी, स्टंटबाजों में हड़कंप

साउथ जिले में शनिवार दोपहर करीब 2:30 बजे एक साथ नाकाबंदी कर दी गई। थाना प्रभारियों ने स्वयं मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की निगरानी की। यातायात पुलिस, पीसीआर टीम और मोबाइल यूनिट के साथ संयुक्त अभियान चलाया गया।
नाकाबंदी इतनी कड़ी थी कि कई बाइक चालक पुलिस को देखते ही पीछे लौटने की कोशिश करने लगे, जिन्हें मौके पर ही पकड़ लिया गया।

थार चालक रोज हॉर्न बजाकर व स्टंट दिखाकर डराते थे

लोगों की शिकायत थी कि कई थार चालक रोज सड़क पर हॉर्न बजाकर और स्टंट दिखाकर दहशत फैलाते थे। इंस्टाग्राम, फेसबुक और एक्स पर इनके स्टंट के वीडियो भी खूब वायरल हो रहे थे। पुलिस की इस कार्रवाई का शहरवासियों ने खुलकर समर्थन किया और ऐसे अभियान नियमित रूप से चलाने की मांग भी की।

जयपुर की सड़कें रेसिंग ट्रैक नहीं

विशेष पुलिस आयुक्त राहुल प्रकाश ने कहा कि जयपुर की सड़कें किसी की निजी रेसिंग ट्रैक नहीं हैं। स्टंट, तेज रफ्तार, छेड़छाड़ या दहशत फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। दोबारा पकड़े जाने पर वाहन स्थायी रूप से जब्त किया जाएगा और जेल भेजा जाएगा।

अब वीकेंड पर नाइट ड्राइव व ड्रोन से निगरानी

डीसीपी साउथ राजर्षि राज ने बताया कि आने वाले दिनों में हर वीकेंड स्पेशल नाइट ड्राइव चलाई जाएगी। ड्रोन कैमरों से निगरानी होगी। सोशल मीडिया पर स्टंट वीडियो पोस्ट करने वालों पर भी एफआईआर दर्ज की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह अभियान स्टंटबाजों को स्पष्ट चेतावनी है, नियम तोड़ोगे तो वाहन जब्त होगा। शहर में सुरक्षा और अनुशासन कायम रखना ही लक्ष्य है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery