Tuesday, November, 25,2025

अमेजॉन-एप्पल के फर्जी नंबरों से अमेरिकी नागरिकों से ठगी

जयपुर: पुलिस ने साइबर धोखाधड़ी के बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए प्रतापनगर और मालवीय नगर थाना क्षेत्रों में संचालित दो फर्जी कॉल सेंटरों पर संयुक्त कार्रवाई की। इस कार्रवाई में 60 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपी या तो 12वीं पास हैं या 12वीं में फेल हो चुके हैं। पुलिस के अनुसार गिरोह के सदस्य अच्छी सैलरी के लालच में इस फ्रॉड में शामिल हुए थे। प्रत्येक को मासिक 40 हजार रुपए वेतन दिया जा रहा था। आरोपियों को कॉल सेंटर परिसर में ही रखा गया था। खाने और रहने की पूरी व्यवस्था अंदर ही की गई थी तथा उन्हें बाहर नहीं जाने दिया जाता था, जिससे गोपनीयता बनी रहती थी।

रेड के दौरान कॉल सेंटर पूरी तरह सक्रिय पाए गए। दोनों सेंटर किराए के मकानों में चल रहे थे और मकान मालिकों ने किराएदारों का पुलिस वेरिफिकेशन तक नहीं कराया था। जांच में सामने आया कि गिरोह का मास्टरमाइंड अमेरिका में बैठकर पूरे ऑपरेशन का नियंत्रण कर रहा था। गिरोह अमेरिकी नागरिकों को अमेजॉन और एप्पल कस्टमर केयर के फर्जी नंबर दिखाकर लाखों डॉलर की ठगी कर रहा था। पुलिस ने सात मुख्य आरोपी-पार्थ ठक्कर, प्रियेश पंवार, भावार्थ जवेरी, साजन कुमार साहनी, निखिल आयरे, दीपक सोनी और सारिक को तीन दिन की रिमांड पर लिया है। बाकी 53 आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। आरोपियों में 49 पुरुष और 11 महिलाएं शामिल हैं। ये कॉल सेंटर पहले गुरुग्राम (हरियाणा) में संचालित हो रहे थे और जनवरी 2025 में जयपुर शिफ्ट हुए थे। कॉल सेंटर होटल द स्पार्क इन, मालवीय नगर और सरस्वती अपार्टमेंट के सामने प्रतापनगर में चल रहे थे।

24 घंटे तक चली पुलिस की रेड

जयपुर पुलिस कमिश्नर सचिन मित्तल और स्पेशल कमिश्नर (ऑपरेशन्स) राहुल प्रकाश ने बताया कि शहर में बढ़ते साइबर फ्रॉड और फर्जी कॉल सेंटरों पर लगाम लगाने के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया था। रेड के दौरान पुलिस ने पूरी कार्रवाई को सफलतापूर्वक अंजाम दिया, जो 24 घंटे से अधिक समय तक चली।

फर्जी कस्टमर नंबर देकर करते थे ठगी

गिरोह ने इंटरनेट पर फर्जी कस्टमर केयर नंबर उपलब्ध कराए थे। अमेरिकी नागरिक अपनी समस्याओं जैसे ऑर्डर डिलीवरी, रिफंड या अकाउंट ब्लॉक होने पर इन नंबरों पर कॉल करते थे। कॉल सेंटर कर्मी ग्राहकों को डराकर कॉल को आगे ट्रांसफर करते थे। ठगी के प्रमुख तरीकों में खुद को बैंक अधिकारी बताकर नया अकाउंट खुलवाना और पुराने अकाउंट से पैसे ट्रांसफर करवाना शामिल था। आरोपी खुद को अमेरिकी सरकारी एजेंसियों जैसे FBI या DEA का अधिकारी बताकर मनी लॉन्ड्रिंग या चाइल्ड पॉर्नोग्राफी के गंभीर आरोप लगाते थे। आरोपियों ने क्लाउड कॉलिंग, हाई-टेक सॉफ्टवेयर और VPN का उपयोग कर अपनी लोकेशन छिपाई। ठगी का पैसा क्रिप्टोकरेंसी या हवाला के जरिए बाहर भेजा जाता था।

अब तक लाखों डॉलर की ठगी

दोनों कॉल सेंटरों से 57 कम्प्यूटर, 3 लैपटॉप, मोबाइल फोन, दस्तावेज और बड़ी मात्रा में डिजिटल साक्ष्य जब्त किए गए। शुरुआती जांच में हजारों अमेरिकी नागरिकों की बैंक डिटेल, कॉल रिकॉर्डिंग और फर्जी दस्तावेज मिले हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी अब तक लाखों डॉलर की ठगी कर चुके हैं। कम्प्यूटरों की जांच से ठगी की सटीक राशि और पीडितों की संख्या सामने आएगी।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery