Tuesday, April, 22,2025

एसई के बेटे के नाम 5 जगहों पर मार्बल-ग्रेनाइट की खानें

जयपुर: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर अशोक जांगिड़ के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। एसीबी की जांच में सामने आया कि एसई अशोक जांगिड़ ने 27 वर्ष की नौकरी में ठेकेदारों से मिलीभगत कर करोड़ों रुपए की अकूत संपत्ति जुटाई है। सर्च में अशोक कुमार के नाम जयपुर और पावटा में मकान, पावटा के कैमरिया गांव में फार्महाउस मिला है।

पत्नी के नाम जयपुर के बनीपार्क और बिंदायका में दुकानें हैं। बेटे निखिल के नाम उदयपुर, मालपुरा, अजमेर और बुचारा पावटा में 5 खनिज लीज और श्रीमाधोपुर में कॉमर्शियल जमीन है। इन परिसंपत्तियों की खरीद और निर्माण में करोड़ों रुपए खर्च किए गए। एसीबी को खनिज लीजों में क्रेशर, पोकलेन, एलएंडटी, डंपर और आईआर ब्लास्टिंग जैसी भारी मशीनें मिली हैं। परिवार के 22 बैंक खातों में करीब 21 लाख रुपए जमा मिले। इसके साथ ही बेटा-बेटी की शिक्षा, कोचिंग और उच्च शिक्षा पर करीब 30 लाख रुपए खर्च करना सामने आया है। 

सब रजिस्ट्रार ऑफिस और खनिज विभाग से रिकॉर्ड जब्त

डीएसपी परमेश्वरलाल ने बताया कि टीम ने अशोक कुमार जांगिड़ के गुलमोहर लेन-द्वितीय वैशालीनगर जयपुर स्थित मकान, बनीपार्क और बिंदायका की दुकानें, पावटा बस स्टैंड के पास निवास, कैमरिया स्थित फार्महाउस, बुचारा, जावद, कोच्छला, नगर टोंक, लक्ष्मीपुरा सरवाड़ अजमेर की खनिज लीजों, बांसवाड़ा स्थित कार्यालय और निवास पर सर्च किया है। इसके साथ ही खनिज विभाग और सब रजिस्ट्रार कार्यालयों से रिकॉर्ड भी जब्त किया है।

अफसरों-ठेकेदारों का चलता है गठजोड़

अफसरों ठेकेदारों के गठजोड व एसई जांगिड पर कार्रवाई के बाद पीएचईडी विभाग एक बार फिर चर्चा में आ गया है। विभाग के चीफ इंनीनियर भी पूर्व में ट्रैप हो चुके हैं। यहां जल जीवन मिशन में करोड़ों रुपए का घोटाला हुआ था। घोटाले को लेकर कई अफसरों के खिलाफ एसीबी में एफआईआर दर्ज हुई हैं। जलदाय मंत्री विधानसभा में इस बात को स्वीकार कर चुके हैं। बताया जा रहा है कि ठेकेदारों से गठजोड़ के चलते ही जांगिड़ ने अकूत संपत्ति इकट्ठा की है।

बेटे की शादी में खर्च किए 30 लाख

एसीबी ने बताया कि जांच के अनुसार एसई जांगिड़ की ओर से बेटे की शादी में करीब 30 लाख रुपए खर्च करने के दस्तावेज, अनेक बीमा पॉलिसियों में निवेश, दो बैंक लॉकर भी मिले हैं। बैंक लॉकरों की तलाशी लिया जाना शेष है। हाल ही में आरोपी ने 20 लाख रुपए की ज्वैलरी भी खरीदी है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery