Thursday, January, 29,2026

अब फर्जी डिग्री देने वाला भी आया गिरफ्त में

जयपुर: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की पटवारी भर्ती-2021 में डमी अभ्यर्थी बैठाकर नौकरी हासिल करने के मामले में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने फर्जी बीएससी डिग्री उपलब्ध करवाने वाले मास्टरमाइंड मांगीलाल मीणा निवासी शेरगढ़, जिला कोटा को गिरफ्तार कर लिया।

दरअसल, प्रमुख शासन सचिव (कार्मिक) के निर्देश पर जिला बूंदी में गठित आंतरिक कमेटी ने विगत पांच वर्षों में चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच शुरू की। इसी दौरान अभ्यर्थी बलराम मीणा के आवेदन पत्र पर लगे फोटो और वर्तमान में कार्यरत कर्मचारी के फोटो व हस्ताक्षर में स्पष्ट अंतर मिला। इस असमानता से संदेह होने पर रिपोर्ट एसओजी मुख्यालय को भेजी गई, जिसके बाद एसओजी में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की गई। एसओजी के एडीजी विशाल बसंल ने बताया कि भर्ती परीक्षाओं को शुचितापूर्ण बनाए रखने के लिए एसओजी द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ। जांच में सामने आया है कि मूल अभ्यर्थी बलराम मीणा ने अपने स्थान पर डमी को परीक्षा दिलवाई थी।

परतें खुली तो आते गए पकड़ में

एसओजी की जांच में सामने आया था कि आरोपी बलराम मीणा, जिसने डमी अभ्यर्थी बैठाकर पटवारी भर्ती परीक्षा 2021 में सरकारी नौकरी हासिल की थी, उसके स्थान पर उमेश कुमार चौधरी ने परीक्षा दी थी। साथ ही यह भी पता चला कि उमेश चौधरी से आरोपी बलराम मीणा का संपर्क करवाने में मनफूल सिंह धायल एक प्रमुख माध्यम बना था, जिसने बलराम को डमी अभ्यर्थी उपलब्ध करवाया था। इस खुलासे पर एसओजी द्वारा आरोपी मनफूल सिंह थायल और उमेश चौधरी को 3 अक्टूबर को गिरफ्तार कर लिया गया था, जबकि मुख्य आरोपी बलराम मीणा 24 सितम्बर को गिरफ्तार हुआ था।

मोनाड की फर्जी डिग्री तैयार कराई यूनिवर्सिटी

अनुसंधान में पता चला कि बलराम ने डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के समय जो डिग्री पेश की थी, वह भी कूटरचित थी। बलराम से सख्ती से पूछताछ के बाद यह जानकारी मिली कि आरोपी मांगीलाल मीणा ने उसे यह फर्जी मार्कशीट और डिग्री उपलब्ध कराई थी। अनुसंधान में मोनाड यूनिवर्सिटी, हापुड़ से प्राप्त आधिकारिक पत्रावली में सत्र 2012-15 के विज्ञान संकाय में उत्तीर्ण विद्यार्थियों की सूची में बलराम मीणा का नाम नहीं मिला, जिससे उसकी प्रस्तुत बीएससी (बायो साइंस) की डिग्री और मार्कशीट पूर्णतः फर्जी पाई गई।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery