Wednesday, November, 26,2025

रिहायशी इलाकों में पैंथर के मूवमेंट से दहशत... वन विभाग अलर्ट

जयपुर: जयपुर में एक बार फिर पैंथर का मूवमेंट बढ़ने से दहशत का माहौल है। शुक्रवार रात से अब तक शहर के गोपालपुरा बाईपास, गोशाला, लाल बहादुर नगर और आयकर विभाग कॉलोनी क्षेत्रों में पैंथर देखे जाने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। सोमवार सुबह ख्वास जी का बाग स्थित सरकारी स्कूल परिसर में भी पैंथर दिखाई देने की सूचना के बाद पूरे इलाके में डर का माहौल है।

सबसे पहले पूर्व सांसद रामचरण बोहरा के आवास के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में शुक्रवार देर रात पैंथर की तस्वीरें कैद हुई थीं। इसके बाद रविवार को आयकर विभाग कॉलोनी और गोशाला क्षेत्र में भी लोगों ने इसके मूवमेंट की सूचना दी। सोमवार सुबह ख्वास जी का बाग स्कूल में छात्रों ने पेड़ के पास किसी बड़े जानवर की हलचल देखी। इसके बाद वन विभाग की रेस्क्यू टीम
तुरंत मौके पर पहुंची। वन विभाग ने स्पष्ट किया है कि लाल बहादुर नगर, आयकर विभाग कॉलोनी और ख्वास जी का बाग जैसे घने रिहायशी इलाकों में सुरक्षा कारणों से पिंजरा लगाना संभव नहीं है। इसके बजाय विभाग ने इन क्षेत्रों में नियमित रात्रि गश्त बढ़ा दी है।

रातभर चली पेट्रोलिंग, नहीं मिला कोई ठोस सुराग

पैंथर के मूवमेंट के बाद से ही वन विभाग की टीमें पूरे इलाके में सघन पेट्रोलिंग कर रही हैं। रेस्क्यू टीमें मिलकर कई स्थानों पर सर्च ऑपरेशन चला रही हैं। हालांकि अभी तक पैंथर का कोई ठोस सुराग नहीं मिल पाया है। वन अधिकारी जितेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि पैंथर के मूवमेंट को लगातार ट्रैक किया जा रहा है। संभव है कि यह पैंथर झालाना या कुलिश वन क्षेत्र से भोजन की तलाश में रिहायशी इलाके तक पहुंचा हो। वन विभाग की टीम फिलहाल ट्रैंकुलाइज ऑपरेशन के लिए तैयार स्थिति में है।

वन विभाग ने जनता के लिए जारी की एडवाइजरी

शहर में बढ़ते पैंथर मूवमेंट को देखते हुए वन विभाग ने जनता के लिए एडवाइजरी जारी की है। इसमें लोगों से अपील की गई है कि वे रात में बाहर न निकलें, बच्चों और पालतू जानवरों को घर के अंदर रखें और किसी भी संदिग्ध मूवमेंट की सूचना तुरंत वन विभाग को दें। जयपुर चिड़ियाघर के उप वन संरक्षक (वन्यजीव) विजयपाल सिंह, क्षेत्रीय वन अधिकारी जितेंद्र सिंह शेखावत और नाहरगढ़ वन्यजीव अभयारण्य के रेंजर रघुवेंद्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व में टीमें लगातार निगरानी कर रही हैं।

'पैंथर दिखे तो तुरंत वन विभाग को दें को सूचना'

वन विभाग ने किसी भी वन्यजीव के दिखाई देने पर तत्काल वन विभाग को सूचना देने की अपील की है। इसके लिए सीधे डीसीएफ विजयपाल सिंह (97820 62885), रेंजर जितेंद्र सिंह शेखावत (90013 60000) या रेंजर रघुवेंद्र सिंह राठौड़ (80959 70001) को फोन कर जानकारी दी जा सकती है। फिलहाल वन विभाग की टीमें पूरी तरह सतर्क मोड पर हैं और दुर्गापुरा, आयकर विभाग कॉलोनी, गोपालपुरा बाईपास तथा लाल बहादुर नगर क्षेत्रों में लगातार सर्च ऑपरेशन और रात्रिकालीन गश्त कर रही हैं।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery