Saturday, April, 26,2025

सड़कों पर उतरे लोग, कैंडल मार्च निकाल जताया विरोध हर दिल में गुस्सा... हर आंख लाल

जयपुर: पहलगाम में मंगलवार को हुए कायराना आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है, और अब इसकी तपिश राजधानी जयपुर की सड़कों पर भी महसूस हो रही है। जयपुर में बुधवार को शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि और आतंकियों के खिलाफ आक्रोश देखने को मिला। आम लोग, युवा, सामाजिक संगठन और परिजन सड़कों पर उतर आए।

जगपुर के कोने-कोने में उठती ये आवाजें केवल इंसाफ की मांग कर रही हैं। हर किसी ने कहा कि आतंकियों को सजा केवल मौत होनी चाहिए। इस हमले में जयपुर निवासी नीरज उधवानी को आतंकियों ने गोलियों से छलनी कर दिया। घटना के बाद जयपुरवासी आक्रोशित हैं। शहर के विभिन्न हिस्सों में लोगों ने आतंकी हमाले में जान गंवाने वालों के लिए न्याय की गुहार लगाई और कैंडल मार्च निकालकर अपने प्रतिप्तान बंद करके अपना विरोध दर्ज करवाया।

जयपुर व्यापार महासंघ की श्रद्धांजलि सभा

जयपुर व्यापार महासंघ ने आतंकी हमले में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए बुधवार को बड़ी चौपह पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। शाम को व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठानों के बाहर कैंडल जलाकर और लाइट बंद करके श्रद्धांजलि अर्पित की। इस आयोजन की अगुवाई महासंघ के अध्यक्ष सुभाष गोयल, कार्यकारी अध्यक्ष हरीश केडिया, महामंत्री सुरेश सैनी, बरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेंद्र बज और कोषाध्यक्ष सचिन गुप्ता ने की। इस मौके पर जयपुर सांसद मंजू शर्मा, उपमहापौर चुनौत कर्नावट, रवि नैय्यर व बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

सीए नीरज के घर पहुंचे गोपाल शर्मा

सिविल लाइंस विधायक गौपाल शर्मा ने पहलगाम हमले में मारे गए जयपुर निवासी नीरज उधवानी के परिजनों से मुलाकाल कर सांत्वना दी। इसके बाद विधायक ने अंबेडकर सर्किल से अमर जवान ज्योति तक विप्र फाउंडेशन और बड़ी चौपड़ पर जयपुर व्यापार महासंघ के कैंडल मार्च में शामिल होकर आतंकी हमले में मारे गए सभी नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

कांग्रेस का कैंडल मार्च

जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आर. आर. तिवाड़ी के नेतृत्व में स्टैच्यू सर्किल पर कैंडल मार्च आयोजित किया गया। इस दौरान विधायक रफीक खान, विधायक प्रत्याशी अर्चना शमी, मोहम्मद सलीम, संगठन महासचिव सीताराम शर्मा नेहरू, असगर अहमद, विनयपाल सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। राजस्थान युवा कांग्रेस परिवार ने पहलगाम हमाले में जान गंवाने वालों की श्रद्धांजलि देने के लिए प्रदेशाध्यक्ष एवं संगरिया विधायक अभिमन्यु पूनिया और कार्यकारी अध्यक्ष सुधींद्र मूत्र, यशवीर सुरा के नेतृत्व में अगर जवान ज्योति पर कैंडल मार्च निकाला।

मुस्लिम प्रोग्रेसिव फेडरेशन की संवेदना

मुस्लिम प्रोग्रेसिव फेडरेशन के कन्वीनर अब्दुल सलाम जौहर ने पहलगाम के आतंकी हमले में जान गंवाने वालों के परिवारी के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हुए घायली के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की है।

आतंकी घटना की निंदा

अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के अध्यक्ष प्रो. नारायण लाल गुप्ता ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि यह हमला निर्दोष नागरिकों के जीवन पर किया गया एक अमानवीय आक्रमण है। संपूर्ण शैक्षिक जगत आतंकवाद के विरुद्ध एकजुट होकर मानवता और राष्ट्रीय एकता के मूल्यों की रक्षा के लिए कृतसंकल्प है।

पाकिस्तान का जलाया झंडा

जयपुर के भवानी निकेतन मंडल के नेतृत्व में समस्त हिंदू समाज ने चौमूं पुलिया पर एकजुट होकर पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा विरोध दर्ज कराया। प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान का झंडा जलाया और शाम को कैंडल मार्च निकालते हुए देश विरोधी गतिविधियों के प्रति अपना आक्रोश प्रकट किया।

सेवानिवृत्त पुलिस कल्याण संस्थान की ओर से दी श्रद्धांजलि

राजस्थान सेवानिवृत्त पुलिस कल्याण संस्थान जयपुर की ओर से पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वालों के लिए कैंडल मार्च और श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें सभी ने शोक संतप्त परिवारों का मनोबल बढ़ाने और मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

पहलगाम में फंसे जैसलमेर के 7 परिवार

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे क्षेत्र में हाई अलर्ट है। जैसलमेर के लगभग 30 लोगों के सात परिवार फिलहाल पहलगाम के एक होटल में फंसे हुए हैं। जानकारी के अनुसार, आतंकी हमले के बाद प्रशासन ने एहतियातन सभी पर्यटकों के चेकआउट पर रोक लगा दी है। सैलानियों ने फोन पर अपने परिजनों को बताया कि जिस घाटी में हमला हुआ, वहां हम एक दिन पहले ही मौजूद थे। भगवान ने हमें बचा लिया। पहलगाम में चप्पे-चप्पे पर सेना तैनात है, बाजार पूरी तरह बंद है और माहौल तनावपूर्ण है।

सिख समुदाय ने किया विरोध प्रदर्शन

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों की आत्मा की शांति के लिए सिख समुदाय द्वारा गुरुद्वारा राजापार्क में अरदास का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समुदाय के लोगों ने विरोध प्रदर्शन कर पाकिस्तान विरोधी नारे लगाए। इस प्रदर्शन का नेतृत्व राजस्थान सिख समाज के अध्यक्ष सरदार अजय पाल सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि यह हमला बेहद घिनौना और अमानवीय है, जिसने पूरे देश को दुख और आक्रोश से भर दिया है। उन्होंने कहा कि सिख समुदाय की संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं। सरदार अजय पाल सिंह ने इस हमले के लिए पाकिस्तान को सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि पाक आतंकवाद का गढ़ बन चुका है और वह भारत की शांति और प्रगति को बर्दाश्त नहीं कर सकता। इस अवसर पर पूर्व पार्षद एवं युवा विग अध्यक्ष देवेंद्र सिंह शंटी, अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष जसबीर सिंह आदि मौजूद रहे।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery