Thursday, January, 29,2026

जश्न में डूबी पिंकसिटी... हर तरफ हैप्पी न्यू ईयर की गूंज

जयपुर: नए साल के जश्न को लेकर जयपुरवासियों के साथ-साथ देसी-विदेशी सैलानियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। जयपुर में नए वर्ष पर करीब डेढ़ लाख देसी-विदेशी सैलानी पहुंचे। हर तरफ नववर्ष की धूम रही। गुलाबी नगरी न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए प्रमुख डेस्टिनेशन बनी रही। आमेर महल, हवा महल, अल्बर्ट हॉल, जंतर मंतर, जयगढ़ फोर्ट, नाहरगढ़ फोर्ट, नाहरगढ़ जैविक उद्यान और जयपुर चिड़ियाघर समेत सभी प्रमुख पर्यटक स्थलों पर सैलानियों की भारी भीड़ उमड़ी।

होटलों में रात 12 बजते ही ढोल-नगाड़ों और आतिशबाजी के साथ नए साल का स्वागत किया गया। नए साल की पूर्व संध्या पर आमेर महल में पर्यटकों की जबरदस्त आवक रही। यहां कुल 12,772 पर्यटक पहुंचे, जिनमें 1,414 विदेशी सैलानी शामिल थे। जंतर मंतर देखने के लिए भी बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे। यहां कुल 10,381 देसी-विदेशी सैलानी पहुंचे। इनमें 1,461 विदेशी और 8,877 भारतीय सैलानी शामिल थे।

पुलिस कमिश्नर ने की पैदल गश्त

पुलिस कमिश्रर सचिन मित्तल ने छोटी चौपड़ से बड़ी चौपड़ तक पैदल गश्त की। उनके साथ एडिशनल कमिश्नर योगेश दाधीच, डीसीपी नॉर्थ करण शर्मा, डीसीपी ट्रैफिक सहित अन्य अधिकारी और जवान मौजूद रहे।

500 से अधिक स्थानों पर लाखों लोगों को पिलाया दूध

समाज को नशा-मुक्त बनाने का संदेश देते हुए नववर्ष की पूर्व संध्या पर बुधवार को राजधानी जयपुर के प्रमुख चौराहों, मंदिरों और सार्वजनिक स्थलों पर लोगों को मीठा दूध पिलाकर नए साल की शुभकामनाएं दी गई। साथ ही नशे की प्रवृत्ति छोड़ने का संकल्प दिलाया गया। शाम ढलते ही दूध वितरण का सिलसिला शुरू हो गया। लोग कतारों में खड़े होकर दूध पीते नजर आए। कई स्थानों पर दूध के साथ गर्म जलेबी, फीणी, हलवा और बड़े भी परोसे गए। जयपुर में करीब 500 स्थानों पर 5 लाख से अधिक लोगों को दूध पिलाया गया। मुख्य आयोजन इंडियन अस्थमा केयर सोसायटी और राजस्थान युवा छात्र संस्था  के संयुक्त तत्वावधान में राजस्थान विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर हुआ।

यहां शाम छह बजे फीता काटकर दूध महोत्सव का शुभारंभकिया गया। स्थानीय विधायक कालीचरण सराफ, सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा, इंडियन अस्थमा केयर सोसायटी के सचिव धर्मवीर कटेवा, जनप्रतिनिधि और पुलिस अधिकारियों ने लोगों को दूध पिलाया और युवाओं को नशा छोड़ने की शपथ दिलाई। धर्मवीर कटेवा ने बताया कि शाम छह से रात बारह बजे तक यहां करीब 10 हजार लीटर दूध वितरित किया गया। राजस्थान वाल्मीकि महासभा युवा प्रकोष्ठ की ओर से पेट्रोल पंप बालाजी मंदिर के बाहर दूध वितरण किया गया। विधायक गोपाल शर्मा ने कई स्थानों पर राहगीरों को दूध पिलाया।

 

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery