Thursday, January, 29,2026

शराब... रफ्तार व हुड़दंग में 299 घायल, एक की मौत-पचास भर्ती

जयपुर: नए साल का जश्न मनाने के उत्साह में की गई लापरवाही शहरवासियों को भारी पड़ गई। एसएमएस ट्रोमा सेंटर में बीते 24 घंटों में कुल 299 घायल इलाज के लिए लाए गए। इनमें से 39 मरीज रोड एक्सीडेंट से जुड़े थे। एक घायल की मौत हो गई। घायलों में से 50 मरीजों को भर्ती करना पड़ा, जबकि 249 को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।

जश्न की रात शराब पीकर वाहन चलाने की वजह से हादसों की संख्या बढ़ी, जिससे अस्पताल में मरीजों की लंबी कतारें लग गई। वहीं, शहर में शराब पीकर वाहन चलाने और हुड़दंग मचाने वालों पर पुलिस की कड़ी निगरानी रही। हर प्रमुख चौराहे और प्वाइंट पर पुलिसकर्मी तैनात रहे, जबकि गश्ती वाहन लगातार निगरानी करते नजर आए। स्पेशल कमिश्नर राहुल प्रकाश ने बताया कि 31 दिसंबर 2025 और 1 जनवरी 2026 की दरम्यानी रात पूर्व, पश्चिम, उत्तर और दक्षिण जिलों में संयुक्त अभियान चलाया गया। इस दौरान कुल 1293 चालान काटे गए, 84 वाहन जब्त किए गए और 534 व्यक्तियों से जुर्माना वसूला गया। यातायात विभाग ने अलग से 218 एमवी एक्ट मामले दर्ज किए। 1223 चालान जारी किए और 28 वाहन सीज किए।

नकली शराब की सप्लाई चेन ध्वस्त

इसी बीच आबकारी विभाग ने नए साल की रात बड़ी सफलता हासिल की। शहरभर में लंबे समय से नकली और मिलावटी शराब बेचने वाले गिरोह पर छापेमारी की गई। अहिंसा सर्किल स्थित फॉर्च्यून हाइट के 'रिट्रीट' रेस्टॉरेट-बार से भारी मात्रा में नकली शराब का जखीरा पकड़ा गया। यहां हरियाणा की शराब पर नकली लेबल और होलोग्राम लगाकर उसकी खपत की जा रही थी। यह सप्लाई अन्य होटलों के साथ-साथ ग्राहकों के घरों तक भी पहुंचाई जा रही थी। रात करीब 3 बजे तक चली कार्रवाई में 10 पेटी नकली लेबल, 60 बोतलें नकली होलोग्राम लगी शराब और सैकड़ों फर्जी स्टिकर बरामद किए गए। अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि मुख्य आरोपी सहित दो अन्य फरार हैं। उनसे जुड़े ठिकानों और नेटवर्क को लेकर पूछताछ जारी है। आबकारी आयुक्त शिवप्रसाद नकाते के निर्देशन में सहायक आबकारी अधिकारी शिवकुमार चौधरी, डीसी ज्ञानप्रकाश मीणा, पीओ नरेंद्र सिंह और आरपीएस जोगेंद्र सिंह राजावत की टीम ने यह कार्रवाई अंजाम दी।

ये हुई कार्रवाई

  • जयपुर कमिश्नरेट पूर्व जिले में 76 एमवी एक्ट केस, 38 चालान, 32 वाहन जब्त, 15 मामले 170 बीएनएसएस के और 13 जुर्माना।
  • पश्चिम जिले में 85 एमवी एक्ट केस, 22 चालान, 8 वाहन जब्ती, 21 मामले 170 बीएनएसएस के साथ 6 लोगों पर किया जुर्माना।
  • उत्तर जिले में 32 एमवी एक्ट केस, 10 चालान, 9 वाहन जब्त, 4 मामले 170 बीएनएसएस के और 6 अन्य पर किया जुर्माना।
  • दक्षिण जिले में 34 एमवी एक्ट केस, 7 वाहन जब्त, 9 मामले 170 बीएनएसएस के तथा 5 अन्य के खिलाफ किया जुर्माना।
  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery