Wednesday, August, 13,2025

मुख्यमंत्री आज करेंगे जेडीए की तीन नई स्कीम लॉन्च

जयपुर : जयपुर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रविवार को जयपुर विकास प्राधिकरण की अटल विहार, गोविंद विहार और पटेल नगर तीन आवासीय योजनाओं तथा जेडीए की आनलाइन नाम हस्तांतरण की ई-साइन सेवा का शुभारंभ करेंगे। साथ ही इन योजनाओं में पृथक पृथक श्रेणियों के 756 भूखंडों के आनलाइन आवेदन आमंत्रित कर लॉटरी से आवंटन किया जाएगा।

जेडीसी आनंदी ने बताया कि जविप्रा ने जोन-12 में कालवाड़ रोड पर चक पीथावास उर्फ नारी का बास में अटल विहार आवासीय योजना विकसित की है। इसके ऑनलाइन आवेदन 18 दिसंबर से 17 जनवरी, 2025 तक कर सकेंगे। इस योजना में कुल 284 भूखंड है। दूसरी अटल विहार आवासीय योजना की लॉटरी 29 जनवरी, 2025 को निकाली जाएगी। इस योजना में 45 वर्गमीटर से 220 वर्गमीटर तक के भूखंड उपलब्ध है। 45 वमी. तक के भूखंडों की संख्या 43, 46-75 वमी तक के भूखंडों की संख्या 99, 76-120 वर्ग मीटर तक के भूखंडों की संख्या 11, 121-220 वर्ग मीटर तक के भूखंडों की संख्या 96 एवं 220 वर्ग मीटर से अधिक भूखंडों की संख्या 35 है। इस योजना की आरक्षित दर 14,000 रुपए है।

जेडीसी बताया कि जोन-10 में गोविंदपुरा-रोपाडा, हेरिटेज सिटी (दक्षिणी रिंग रोड एवं खातीपुरा रेलवे स्टेशन के समीप) गोविंद विहार आवासीय योजना विकसित की है। इस योजना में ऑनलाइन आवेदन 25 दिसंबर, 2024 से प्रारंभ होंगे एवं आवेदन की अंतिम तिथि 24 जनवरी 2025 रखी गई है। इसमें कुल 202 भूखंड है। गोविंद विहार आवासीय योजना की लॉटरी 5 फरवरी 25 को निकाली जाएगी। इस योजना में 45 वर्गमीटर से 220 वर्गमीटर भूखंड सृजित किए गए हैं। 45 वमी तक के भूखंडों की संख्या 34, 46 75 वमी तक के भूखंडों की संख्या 55, 121-220 वर्ग मीटर तक के भूखंडों की संख्या 48 एवं 220 वर्ग मीटर से अधिक भूखंडों की संख्या 65 है। योजना की आरक्षित दर 18,000 रुपए है। जेडीसी ने बताया कि जोन-10 में ही खोरी रोपाडा, हेरिटेज सिटी (दक्षिणी रिंग रोड एवं खातीपुरा रेल्वे स्टेशन के समीप) में पटेल नगर आवासीय योजना विकसित की है।

इस योजना में आवेदन की प्रारंभ तिथि 14 जनवरी, 2025 से शुरू होगी और अंतिम तिथि 13 फरवरी 2025 रखी गई है। इसमें कुल 270 भूखंड है। पटेल नगर आवासीय योजना की लॉटरी 24 फरवरी 2025 को निकाली जाएगी। इस योजना में 76 वर्गमीटर से 220 वर्गमीटर तक के भूखंड सृजित किए गए हैं। 76-120 वमी तक के भूखंडों की संख्या 138 एवं 121-220 वर्ग मीटर तक के भूखंडों की संख्या 132 है। योजना की आरक्षित दर 18,000 रुपये है। इन तीनों योजनाओं में आवेदन जविप्रा की वेबसाइट से ऑनलाइन या ई-मित्र कियोस्क केंद्रों के माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे।

  Share on

Related News

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery