Friday, June, 27,2025

पब्लिक ट्रांसपोर्ट को मिलेगी नई रफ्तार... सड़कों पर उतरेंगे 2000 वाहन

जयपुर: रोजाना ऑफिस, स्कूल-कॉलेज और बाजार जाने के लिए सार्वजनिक परिवहन पर निर्भर रहने वाले लाखों लोगों के लिए एक राहत की खबर है। जयपुर शहर में सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को और अधिक सशक्त और सुविधाजनक बनाने की में ने दिशा सासरकार ने एक अहम जयपुर आरटीओ के प्रस्ताव पर 16 नए सिटी रूट्स और 8 इंटर स्टेशनल रूट्स पर मिनी बसों और चौपहिया वाहनों के संचालन को मंजूरी दी है। आरटीओ प्रथम और ट्रैफिक कंट्रोल बोर्ड के प्रस्ताव पर राज्य सरकार ने पहली बार एक साथ 18 रूट्स पर सार्वजनिक परिवहन वाहनों के लिए परमिट जारी करने का निर्णय लिया है। जयपुर शहर लंबे समय से सिटी बसों की कमी से जूझ रहा था। अब इन नए रूट्स और बढ़ी हुई परिवहन सुविधा से न केवल लोगों को राहत मिलेगी, बल्कि ट्रैफिक दबाव में भी कमी आएगी। जयपुर नगर क्षेत्र में सिटी रूट्स के रूप में 16 मार्गों पर 8 से 10 कोटी वाली 20 मासे अधिक मिनी बसें और चौपहिया वाहन संचालित किए जाएंगे ताकि ट्रैफिक प्रबंधन में किसी प्रकार की परेशानी न आए। वहीं, परिवहन विभाग ने इंटर-स्टेशनों को जोड़ने वाले आठ मार्गों को भी चिह्नित किया है। इन मार्गों पर 8 से 10 सीटर चौपहिया वाहनों को अनुमति दी गई है।

एक साथ 340 बसों का होगा इजाफा

पहली बार जयपुर शहर में एक साथ 340 नई सिटी बसें चलेंगी। इनमें प्रमुख रूट संख्या 36, 37, 38, 39, 40 और 41 को पहली बार परमिट वितरण में शामिल किया गया है। इससे इन इलाकों में रहने वाले लाखों लोगों को सीधी और सुलभ परिवहन सुविधा मिलेगी।

16 जून से आवेदन होंगे शुरू

परिवहन विभाग ने नए परमिट जारी करने की प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी और नियमबद्ध बनाने की घोषणा की है। विभाग के अनुसार पात्र वाहन स्वामियों के लिए नए परमिट के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 जून से शुरू की जाएगी, जो एक माह तक चलेगी। इस दौरान प्राप्त सभी आवेदनों की निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार जांच की जाएगी और पात्र आवेदकों को परमिट जारी किए जाएंगे।

इन रूट्स पर बढ़ाए परमिट

परिवहन विभाग ने रूट संख्या 3, 7, 8, 9, 11, 29, 32, 35, 42 और 43 पर भी परमिट की संख्या में इजाफा किया है। इन रूट्स पर पहले से संचालित बसों के अलावा अब और बसें चलेगी, जिससे भीडभाड कम होगी और यात्रियों को बेहतर सुविधा मिल सकेगी। कुल 18 रूट्स पर 740 से अधिक परमिट आवंटित किए जाएंगे।

400 टेंपो-मैजिक को भी हरी झंडी

हीरापुरा बस टर्मिनल से 400 से अधिक टेंपो और मैजिक वाहनों को परमिट देने की भी स्वीकृति दी गई है। ये वाहन शहर के भीतरी इलाकों, कॉलोनियों और रेलवे स्टेशन जैसे महत्वपूर्ण स्थानों को जोड़ने का कार्य करेंगे।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery