Wednesday, November, 05,2025

घर पर लेट होने से स्कूल नहीं जाना चाहती थी अमायरा

जयपुर: मानसरोवर स्थित नीरजा मोदी स्कूल की चौथी कक्षा की छात्रा अमायरा की चौथी मंजिल से गिरने से हुई मौत के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। जांच में सामने आया कि घटना वाले दिन अमायरा घर पर लेट हो गई थी और इस कारण वह स्कूल नहीं जाना चाह रही थी।

पुलिस को शक है कि घर पर उसे किसी डांट-फटकार का सामना करना पड़ा हो या फिर स्कूल में उस पर कोई दबाव तो नहीं था। पुलिस इसी एंगल पर आगे की जांच कर रही है। हालांकि, पुलिस की इस बारे में परिजनों से अभी तक बातचीत नहीं हो पाई है। पुलिस के अनुसार, शुक्रवार देर रात 12:30 बजे तक वह घर पर मोबाइल देख रही थी और परिवार ग्रुप में एक पॉजिटिव संदेश भी भेजा था। ऐसे में माना जा रहा है कि वह शायद सुबह जल्दी नहीं उठ पाई हो और शनिवार को नहीं जाना चाह रही हो। घटना के बाद मानसरोवर थाना पुलिस ने रविवार को स्कूल के सभी सीसीटीवी फुटेज जब्त कर जांच शुरू कर दी। कक्षा चार के शिक्षकों और स्टाफ से पूछताछ की जा रही है। वहीं, परिजनों से भी बच्ची की मनोस्थिति और स्वभाव को लेकर जानकारी जुटाई जाएगी। थाना प्रभारी लखन सिंह खटाना ने बताया कि रविवार को अध्यापिकाओं के बयान दर्ज किए गए। क्लास टीचर ने बताया कि बच्ची दिनभर सामान्य व्यवहार कर रही थी और डांस क्लास में भी भाग लिया था। अमायरा क्लास से वॉशरूम जाने की अनुमति लेकर गई थी, इसके बाद वह चौथी मंजिल से गिर गई। पुलिस सोमवार को अन्य छात्रों और स्टाफ से भी बातचीत करेगी।

मंत्री दिलावर ने दी सांत्वना, जांच समिति गठित

शिक्षामंत्री मदन दिलावर रविवार सुबह परिजनों से मिलने मुरलीपुरा सिंधुनगर पहुंचे। उन्होंने आश्वासन दिया कि उच्चस्तरीय जांच कर पूरी जानकारी जुटाई जाएगी और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। शिक्षा विभाग की जांच के लिए पांच सदस्यीय समिति बनाई गई है। इसमें जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक), जयपुर अध्यक्ष होंगे और अन्य अधिकारी तथा दो स्कूल प्रिंसिपल सदस्य बनाए गए हैं। मंत्री दिलावर ने कहा कि यदि स्कूल प्रशासन ने जांच में सहयोग नहीं किया तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। सरकार यह भी देख रही है कि स्कूल को किस नियम के तहत एनओसी और सीबीएसई की मान्यता दी गई। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की टीम भी स्कूल की स्वतंत्र जांच करेगी।

परिजनों का स्कूल पर लापरवाही का आरोप

अमायरा के परिजनों का आरोप है कि घटना के बाद स्कूल स्टाफ ने कोई संपर्क नहीं किया और ना ही कोई अफसोस जताया। उन्होंने कहा कि बच्चों को पुलिस में देने वाले बयान रटाए जा रहे हैं, ताकि प्रबंधन अपनी गलती छुपा सके। परिजन अब सीबीएसई और केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय से उच्चस्तरीय जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करेंगे।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery