Friday, September, 26,2025

गुलाबी नगर में दिन में रिमझिम और रात को झमाझम बरसात

जयपुर: राजधानी जयपुर में मानसून की बरसात का दौर लगातार जारी है। शुक्रवार को सुबह से ही शहर के कई इलाकों में रुक-रुक कर बरसात होती रही और रात करीब आठ बजे शहर में एक बार फिर तेज बारिश हुई। बारिश के चलते सड़कों पर पानी भर गया। इससे जगह-जगह जलभराव की स्थिति बन गई और आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ा। जयपुर जिले में सर्वाधिक 25 मिमी बरसात दूदू में हुई, जबकि नरैना में 19 मिमी बारिश हुई। जयपुर शहर में हुई रिमझिम बरसात से दिनभर में 3 मिमी वर्षा दर्ज की गई। उधर, मौसम विभाग ने 6 सितंबर के लिए जयपुर सहित कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है, जिसमें हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। बंगाल की खाड़ी और पश्चिमी मध्य प्रदेश में बने लो-प्रेशर सिस्टम के कारण 8 सितंबर तक बारिश का दौर जारी रहने की संभावना जताई है।

ग्रामीण इलाकों में भी तेज बारिश

जयपुर शहर में शुक्रवार को दिन में हल्की बूंदाबांदी हुई, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में तेज बारिश दर्ज की गई। शाहपुरा में 6 मिमी, जालसू में 13 मिमी, आमेर में 5 मिमी, जयपुर शहर में 3 मिमी, रामपुरा डाबड़ी में 7 मिमी, कोटखावदा में 1 मिमी, जोबनेर में 16 मिमी, कालवाड़ में 5 मिमी, माथोराजपुरा में 3 मिमी, चौमू में 3 मिमी, चाकसू में 4 मिमी, दूदू में 19 मिमी, सांभर में 8 मिमी, फुलेरा में 25 मिमी, नरैना में 19 मिमी, मौजमाबाद में 17 मिमी, किशनगढ़ रेनवाल में 3 मिमी, तूंगा में 3 मिमी, सांगानेर में 7 मिमी और आंधी में 2 मिमी बारिश दर्ज हुई।

एसीएस ने किया जलभराव क्षेत्रों का दौरा

बारिश से बिगड़े हालातों का जायजा लेने के लिए शुक्रवार को अतिरिक्त मुख्य सचिव आनंद कुमार फील्ड में उतरे। आनंद कुमार ने उपखंड क्षेत्र चाकसू की तहसील कोटखावदा के वर्षा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान उनके साथ संभागीय आयुक्त जयपुर पूनम, जिला कलेक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। अतिरिक्त मुख्य सचिव ने अधिकारियों को चाकसू दौसा स्टेट हाईवे पर ग्राम पंचायत छांदेल कला में ढूंढ नदी पर हाई लेवल ब्रिज निर्माण, ग्राम पंचायत झांपदा कला में अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त सड़कों की शीघ्र मरम्मत एवं स्थायी समाधान के निर्देश दिए। साथ ही जलाशयों एवं बड़े बांधों की नियमित देखरेख, झांपदा कला के खेल मैदान की क्षतिग्रस्त दीवार को दुरुस्त कराने तथा कोटखावदा कस्बे में जलभराव की शीघ्र निकासी सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।

रामगढ़ बांध क्षेत्र में फिर हुई क्लाउड सीडिंग

रामगढ़ बांध क्षेत्र में शुक्रवार को भी क्लाउड सीडिंग के जरिए कृत्रिम बारिश कराई गई। कृत्रिम बारिश का दूसरा प्रयोग भी सफल रहा। सुबह 7:30 से 8:00 बजे के बीच दो बार ड्रोन उड़ाकर सिल्वर आयोडाइड जैसे रसायन छोड़े गए, जिससे बारिश हुई। बांध क्षेत्र में पहली उड़ान में बादलों से लगभग 40 मीटर ऊपर सीडिंग एजेंट छोड़ा गया। इसके 15 मिनट बाद हल्की बूंदाबांदी शुरू हुई। दूसरी उड़ान में एजेंट को उत्तर-दक्षिण दिशा में फैलाया गया, जिससे बादल और घने हो गए और आसपास की पहाड़ियों पर तेज बारिश हुई। विशेषज्ञों ने बताया कि पतले और उथले बादलों से भी बारिश करवाना संभव हुआ है। 1 सितंबर को भी इसी क्षेत्र में एक्सेल-1 कंपनी की ओर से एआई-संचालित ड्रोन द्वारा कृत्रिम बारिश करवाई गई थी।

सीवर लाइन दुरुस्त करने में जुटा प्रशासन

जयपुर के हेरिटेज निगम क्षेत्र में भारी बारिश के कारण गवर्नमेंट हॉस्टल के पास सड़क और सीवर लाइन धंस गई थी। शुक्रवार को निगम प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए 3.5 मीटर लंबी नई सीवर पाइपलाइन डाली और धंसी मिट्टी हटाने का कार्य शुरू किया। आयुक्त डॉ. निधि पटेल के निर्देश पर अधीक्षण अभियंता चरण सिंह, अधिशासी अभियंता लक्ष्मी नारायण मीणा और सहायक अभियंता मोहम्मद इमरान मौके पर मौजूद रहे। निगम की मुस्तैदी से जल्द ही मार्ग पर आवागमन शुरू होने की उम्मीद है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery