Tuesday, November, 25,2025

अगले दस साल में सीतापुरा से अंबाबाड़ी तक दौड़ने लगेगी मेट्रो

जयपुर: राजधानी जयपुर में शहरी परिवहन को गति देने की दिशा में मेट्रो विस्तार परियोजना तेजी से आगे बढ़ रही है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के विजन-2047 और बजट घोषणा के अनुरूप सरकार ने जयपुर मेट्रो के दूसरे फेज के लिए डीपीआर बनाने का काम लगभग पूरा कर लिया है।

केंद्र और राज्य सरकार के संयुक्त उपक्रम के रूप में मेट्रो कॉर्पोरेशन का गठन भी किया जा चुका है। साथ ही दूसरे फेज के लिए करीब 1200 करोड़ रुपए के टेंडर भी जारी किए जा चुके हैं। सरकार 2030 तक मेट्रो के इस फेज के निर्माण कार्य को पूरा करते हुए 2035 तक इसके पूर्ण संचालन का लक्ष्य रख रही है। दूसरे फेज में अंबाबाड़ी से सीतापुरा और उससे आगे बढ़ते हुए टोडी मोड़ (सीकर रोड) से प्रहलादपुरा तक मेट्रो लाइन बढ़ाने की योजना है। इससे जयपुर के उत्तरी और दक्षिणी हिस्सों में आवागमन और भी सुगम होगा और लोगों को आने-आने में आसानी होगी। इस फेज का शिलान्यास भजनलाल सरकार की दूसरी वर्षगांठ पर किए जाने का प्रस्ताव है। जयपुर मेट्रो फेज-2 को लेकर शनिवार से 11 दिवसीय यरोप एक्सपोजर शुरू होगा। मेटो द्वारा प्रायोजित इस दिल्ली दौरे में प्रदेश के वित्त सचिव, जयपुर मेट्रो के सीएमडी और सभी निदेशक सहित मेट्रो अधिकारी शामिल रहेंगे। सीएमआरसी को जयपर मेटो के दूसरे चरण के लिए जनरल कंसल्टेंट नियवत किया गया है।

राजधानी के आसपास के छोटे शहरों को मेट्रो से जोड़ा जाएगा

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के विजन-2047 के अनुसार राजधानी से लगे 45-50 किलोमीटर के दायरे में आने वाले उपनगरों और सैटेलाइट टाउन तक मेट्रो नेटवर्क का विस्तार किया जाएगा। 2040 तक चौमूं, बस्सी, कानोता, बगरू, कालवाड़, चाकसू और आसपास के क्षेत्रों तक मेट्रो विस्तार का काम शुरू किया जाएगा। इससे राजधानी से सीधी कनेक्टिविटी बढ़ेगी और उपनगरों में रोजगार व विकास के नए अवसर पैदा होगे।

अगले साल अजमेर रोड से मिलेगी मेट्रो की सीधी सुविधा

फिलहाल जयपुर में मेट्रो मानसरोवर से बड़ी चौपड़ तक के 12 किलोमीटर लंबे फेज 1A और 1B में पूरी तरह संचालित है, वहीं फेज 1C. में मानसरोवर से अजमेर रोड तक का निर्माण तेजी से चल रहा है। इसे 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य है। बड़ी चौपड़ से ट्रांसपोर्ट नगर तक मेट्रो विस्तार की योजना के तहत सभी टेंडर जारी हो चुके थे, लेकिन बाद में कार्य रोक दिया गया। यह फेज पूरा होने पर अजमेर रोड से दिल्ली रोड तक मेट्रो की सीधी कनेक्टिविटी संभव हो जाएगी।

उदयपुर, जोधपुर और कोटा को 2047 तक मेट्रो का लक्ष्य

राज्य सरकार की दीर्घकालिक शहरी गतिशीलता नीति के तहत 2047 तक 2 मिलियन से अधिक आबादी वाले सभी शहरों में मेट्रो संचालन का लक्ष्य रखा गया है। इसमें मुख्य रूप से उदयपुर, जोधपुर और कोटा सहित अन्य बड़े शहर शामिल होंगे, ताकि बढ़ती शहरी आबादी के साथ सुगम और मास रैपिड ट्रांजिट सिस्टम विकसित किया जा सके।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery