Friday, September, 26,2025

अब मीट की दुकानों पर शिकंजा... लिखना होगा 'हलाल' या 'झटका'

जयपुर: मीट दुकानों को लेकर जयपुर नगर निगम ग्रेटर की महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि अब शहर की हर मीट दुकान पर यह साफ-साफ लिखा होना जरूरी होगा कि वहां हलाल मीट बेचा जा रहा है या झटका। इसके लिए दुकानदारों को सात दिनों की समय सीमा दी गई है। यह फैसला उपभोक्ताओं को सही जानकारी देने और धार्मिक भावनाओं का सम्मान करने के उद्देश्य से लिया गया है।

महापौर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी दुकानों का निरीक्षण कर यह पता लगाया जाए कि वे तय नियमों का पालन कर रही हैं। उन्होंने कहा कि दुकानों की जांच के बाद पूरी रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए ताकि कार्रवाई की जा सके। महापौर ने रिहायशी इलाकों में चल रही अवैध मीट दुकानों पर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि ऐसे इलाकों में मीट दुकानें चलाना न केवल रहवासियों की सुविधा और स्वच्छता के खिलाफ है बल्कि इससे धार्मिक भावनाओं को भी ठेस पहुंच सकती है। उन्होंने स्पष्ट किया कि बिना अनुमति या नियमों के विरुद्ध चल रही सभी दुकानों को तत्काल हटाया जाए।

यह निर्देश शुक्रवार को नगर निगम मुख्यालय स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार में आयोजित कार्यकारिणी समिति की पालना रिपोर्ट की समीक्षा बैठक के दौरान दिए गए। बैठक की अध्यक्षता महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने की, जिसमें आयुक्त डॉ. गौरव सैनी और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। महापौर ने यह भी कहा कि जनहित से जुड़े मामलों को प्राथमिकता दी जाए और अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी लंबित प्रकरणों का समयबद्ध निस्तारण हो। उन्होंने यह जानकारी भी दी कि आने वाले दस दिनों में फिर से समीक्षा बैठक होगी और इसमें दिए निर्देशों की प्रगति की जांच की जाएगी।

प्रमुख स्थानों पर लगेंगे कैमरे और हूटर

इसके साथ नगर निगम ने शहर की सफाई व्यवस्था पर निगरानी बढ़ाने के लिए प्रमुख स्थानों पर कैमरे और हूटर लगाने का फैसला भी लिया है। इसके लिए करीब 80 लाख रुपए का बजट स्वीकृत किया गया है। जरूरत पड़ने पर अन्य विभागों के कैमरे भी उपयोग में लाए जाएंगे। इस तरह नगर निगम ग्रेटर प्रशासन शहर में कानून व्यवस्था, सफाई और नागरिक सुविधा को बेहतर बनाने की दिशा में लगातार सक्रिय दिखाई दे रहा है।

बजट में हुए बदलाव को मंजूरी

निगम मुख्यालय में वित्त समिति की बैठक भी आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता समिति अध्यक्ष शील धाभाई ने की। बैठक में एनकैप योजना के अंतर्गत स्वीकृत सात कार्यों के बजट में बदलाव सहित कई अन्य एजेंडों पर चर्चा की गई। सभी एजेंडों को समिति सदस्यों ने सर्वसम्मति से पारित किया।

क्यूआर कोड से दर्ज होगी सफाई संबंधी शिकायत

अगर आपके घर पर सफाई कर्मचारी नहीं आए तो चिंता की कोई बात नहीं। अब आप क्यूआर कोड की मदद से अपनी शिकायत आसानी से दर्ज करा सकते हैं। हेरिटेज निगम ने इस नई पहल की शुरुआत की है। निगम के क्षेत्र में कच्ची बस्तियों, पर्यटन स्थलों और कॉलोनियों में घर-घर क्यूआर कोड लगाए जा रहे हैं। आप इस कोड को स्कैन करके सफाई व्यवस्था के बारे में अपनी राय या शिकायत भेज सकते हैं। शिकायत मिलने के 24 घंटे के अंदर उसका समाधान किया जाएगा। साथ ही, सड़क पर कचरा फेंकने वालों के खिलाफ भी शिकायत की जा सकती है। यह नवाचार किशनपोल जोन और सिविल लाइंस जोन में शुरू किया गया है। हेरिटेज निगम आयुक्त डॉ. निधि पटेल ने शहर को स्वच्छ बनाने के लिए यह कदम उठाया है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery