Wednesday, November, 05,2025

हाईटेंशन का कहर... जल उठी मजदूरों से भरी बस !

जयपुर: जयपुर जिले के मनोहरपुर क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसे ने सभी को झकझोर दिया। दीपावली और छठ पूजा की छुट्टियां मनाकर उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से लौट रहे मजदूरों से भरी डबल डेकर स्लीपर बस हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गई। हादसा सुबह करीब 9 बजे टोडी गांव के पास हुआ, जब बस में करीब 65 मजदूर सवार थे। इनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। पलभर में बस आग की लपटों में घिर गई और अफरा-तफरी मच गई। हादसे में बाप-बेटी की जिंदा जलने से मौत हो गई, जबकि 10 मजदूर झुलस गए। बस की छत पर रखा घरेलू सामान, गैस सिलेंडर, बाइकें और अन्य सामान 1100 केवी हाईटेंशन लाइन से टकरा गया। जैसे ही तारों से संपर्क हुआ, तेज धमाके के साथ बस में आग लग गई। लगातार सिलेंडर फटने से तीन धमाके हुए। ग्रामीणों ने बहादुरी दिखाते हुए खिड़कियां तोड़कर कई लोगों को बाहर निकाला। फायर ब्रिगेड और पुलिस टीमों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। शाहपुरा एसडीएम संजीव कुमार खेदड़ के अनुसार बस बिना परमिट के चल रही थी। हादसे में झुलसे 5 से अधिक मजदूरों को जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें नाजमा (40), सितारा (49), अजहर (10), अल्ताफ (22) और चंदा बेगम (40) शामिल हैं। दो महिलाओं की हालत गंभीर बताई जा रही है।

जांच कमेटी गठित

जयपुर कलेक्टर जितेंद्र सोनी ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्यों की निगरानी की। उन्होंने चार सदस्यीय जांच कमेटी गठित करने के निर्देश दिए हैं, जिसमें एडीएम उत्तर, आरटीओ जयपुर, विद्युत विभाग के एसई और एसडीएम शाहपुरा शामिल होंगे। यह समिति हादसे के कारणों की विस्तृत जांच करेगी।

विभाग का एक्शन... तीन निरीक्षक APO

मनोहरपुर बस हादसे के बाद परिवहन विभाग ने तीन निरीक्षकों को एपीओ कर दिया है। इनमें गौतम मिश्रा और रामचंद्र (भरतपुर) तथा पुष्पेंद्र भारद्वाज (दौसा) शामिल हैं। इसके साथ ही आरटीओ भरतपुर और दौसा को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है कि उन्होंने यात्री सुरक्षा और नियमों के पालन में लापरवाही क्यों की?

मुख्यमंत्री ने लिया हादसे का अपडेट

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कोलकाता से हादसे की जानकारी ली और अधिकारियों को घायलों को त्वरित व बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। सीएमओ की ओर से हादसे की विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है। सीएम ने कहा कि घायलों और पीड़ित परिवारों की हरसंभव मदद की जाएगी। राज्यपाल हरिभाऊ बागडे और डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया। बैरवा ने कहा कि यह दुर्घटना अत्यंत पीड़ादायक है, घायलों के इलाज में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी।

 

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery