Saturday, July, 05,2025

मजार विवाद ने पकड़ा तूल कांग्रेस-BJP आमने-सामने

जयपुर: महारानी कॉलेज परिसर में तीन मजारों के निर्माण को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। 'सच बेधड़क' में खबर प्रकाशित होने के बाद यह मामला सुर्खियों में आ गया। इसके बाद विभिन्न सामाजिक संगठन, जनप्रतिनिधि और छात्र संगठन विरोध में उतर आए हैं। कई संगठनों ने इसे 'लैंड जिहाद' के जरिए 'लव जिहाद' की कोशिश करार दिया है। मजारों को लेकर मामला तूल पकड़ने पर किशनपोल विधायक अमीन कागजी ने कहा कि यह मजारें करीब 150 साल पुरानी हैं और मोहर्रम के महीने में इनका रखरखाव किया जाता है। उनका दावा है कि यहां नियमित रूप से लोग जियारत के लिए आते हैं, चादर और फूल चढ़ाते हैं। ऐसे में बाहरी लोगों की आवाजाही से कॉलेज में पढ़ने वाली हजारों छात्राओं की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं। वहीं, मामले को लेकर धरोहर बचाओ समिति के अध्यक्ष एडवोकेट भारत शर्मा ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर 10 दिन में मजारों की जांच कर उन्हें हटाने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया जाएगा।

जनप्रतिनिधियों और संगठनों का विरोध

सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस शासनकाल में जयपुर में सैकड़ों अवैध मजारें बनीं, जिनमें ये तीन भी शामिल हैं। उन्होंने मुस्लिम समुदाय से मजारे हटाने और शांति बनाए रखने की अपील की। वहीं, विधायक बालमुकुंदाचार्य ने बताया कि उन्होंने 2012 में इन मजारों को देखा था और तीन साल पहले छात्रसंघ कार्यालय के उद्घाटन के समय भी मजारें देखकर विरोध जताया था। उन्होंने आरोप लगाया कि कॉलेज प्रशासन ने तब संतोषजनक जवाब नहीं दिया और अब 'लैंड जिहाद' के तहत गतिविधियां हो रही हैं। उन्होंने प्राचार्य पर कार्रवाई की मांग की।

ABVP की आंदोलन की चेतावनी

मामला सामने के आने के बाद छात्र संगठनों के प्रतिनिधि महारानी कॉलेज पहुंचे और विरोध जताया। उनका कहना है कि यह नव-निर्माण है, जिसे तुरंत हटाया जाना चाहिए। एबीवीपी ने चेतावनी दी है कि अगर मजारें नहीं हटाई गई तो आंदोलन तेज किया जाएगा।

सवालों के घेरे में कॉलेज प्रशासन

मामले के तूल पकड़ने के बाद क्षेत्रीय थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कॉलेज के पुराने शिक्षकों, स्टाफ और अल्पसंख्यक कर्मचारियों के बयान लिए हैं। हालांकि, विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। कॉलेज परिसर में सीसीटीवी कैमरे और सिक्योरिटी गाईस की मौजूदगी के बावजूद मजारों के निर्माण पर सवाल उठ रहे हैं। धार्मिक संगठनों का कहना है कि कॉलेज प्रशासन की लापरवाही के कारण ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई। सामाजिक संगठनों और छात्रों ने चेतावनी दी है कि यदि मांगें पूरी नहीं हुई, तो आंदोलन और तेज होगा।

माहौल खराब करने की साजिशः कागजी

विधायक कागजी ने कहा कि मजारें करीब 150 साल पुरानी हैं और मेरनशाह के समय से मौजूद हैं। कागजी के अनुसार, महाराजा सवाई जयसिंह ने मेरनशाह परिवार को साढ़े 12 बीघा जमीन दी थी, जिसमें से महारानी कॉलेज का निर्माण हुआ। उन्होंने दावा किया कि 1952 में सरकार ने प्रिंसिपल के लिए आवास बनाने का निर्णय लिया था और मजारों वाली जमीन उसी हिस्से में थी। कागजी ने कहा कि मेरनशाह का निधन 1870 में होने के बाद जमीन का मालिकाना हक उनके बेटे खददू शाह के पास चला गया। जब 1944 में साढ़े 12 बीघा जमीन में महारानी कॉलेज बना। जब 1952 में सरकार ने 1 बीघा 18 बिस्वा जमीन गोपालपुरा में दे दी, लेकिन गुलाब शाह के इंतकाल के बाद उनके वारिशों ने जमीन को नहीं लिया। यहां मेरनशाह, खदद् शाह और गुलाब शाह की मजारें है, जो वर्षों पुरानी है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery