Tuesday, August, 12,2025

31 अगस्त तक गिव अप की मोहलत, नहीं तो देना होगा जुर्माना

जयपुर: राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत चल रहे 'गिव अप' अभियान में जयपुर जिला लगातार पहले स्थान पर बना हुआ है। अब तक 1,98,272 अपात्र व्यक्तियों ने स्वेच्छा से योजना का लाभछोड़कर जरूरतमंदों के लिए रास्ता खोला है। जिला प्रशासन ने 1,536 अपात्र व्यक्तियों को नोटिस जारी कर 31 अगस्त तक खाद्य सुरक्षा सूची से नाम हटाने की अंतिम चेतावनी दी है। जिला कलेक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी की सतत मॉनिटरिंग से जयपुर को यह शीर्ष स्थान मिला है। उन्होंने जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और 'गिव अप' करने वाले परिवारों का आभार जताते हुए इसे जन-आंदोलन का रूप देने का आह्वान किया। जिला रसद अधिकारी त्रिलोकचंद मीणा ने बताया कि ग्राम पंचायतों से लेकर जिला मुख्यालय तक रात्रि चौपालों, जन सुनवाइयों और ग्राम सभाओं के माध्यम से जागरूकता फैलाई जा रही है। कालवाड़ तहसील के बेगस गांव में आयोजित एक रात्रि चौपाल में 128 ग्रामीणों ने मौके पर ही 'गिव अप' की सहमति दी। जयपुर में 1,536 अपात्र व्यक्तियों को नोटिस जारी किए गए हैं।

इनमें सरकारी, अर्ध-सरकारी कर्मचारी, 1 लाख रुपए से अधिक वार्षिक आय या पेंशन पाने वाले, आयकरदाता तथा निजी चार पहिया वाहन धारक शामिल हैं। यदि 31 अगस्त तक नाम स्वेच्छा से नहीं हटाया गया तो 27 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से व्याज सहित वसूली की जाएगी। 'गिव अप' करने वालों की संख्या के मामले में जयपुर, राज्य के 41 जिलों में पहले स्थान पर है।

जरूरतमंदों को लाभ, 1.81 लाख नए पात्र शामिल

अभियान के तहत 1,81,485 नए पात्र व्यक्तियों को खाद्य सुरक्षा सूची में जोड़ा गया है। जिला प्रशासन, परिवहन विभाग से चार पहिया वाहन स्वामियों का डेटा संकलित कर अपात्रों की पहचान कर रहा है। पूरे राज्य में अब तक 22.32 लाख लोगों ने योजना का लाभ'गिव अप' किया है, जिससे लगभग 409.39 करोड़ रुपए की वार्षिक बचत हुई है।

टॉप-10 जिलों में जयपुर शीर्ष पर

'गिव अप' अभियान में जयपुर, अलवर, नागौर, उदयपुर, जोधपुर, सीकर, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, अजमेर और बीकानेर टॉप-10 जिलों में शामिल हैं। जयपुर की इस उपलब्धि ने अभियान को नई गति प्रदान की है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery