Tuesday, November, 25,2025

वकीलों के प्रदर्शन से कलेक्ट्रेट से कमिश्नरेट तक सड़कें जाम

जयपुर: वकील की गिरफ्तारी के विरोध में अधिवक्ताओं ने गुरुवार को जमकर विरोध-प्रदर्शन किया। इससे शहर करीब चार घंटे तक जाम रहा और वाहन रेंग-रेंगकर चलते रहे। जाम में स्कूली बच्चे, उनकी बसें और वाहन भी घंटों तक फंसे रहे।

आदर्श नगर थाना पुलिस द्वारा धोखाधड़ी के आरोप में वकील देवेंद्र कुमार मीणा को गिरफ्तार किए जाने के बाद अधिवक्ताओं ने कलेक्ट्रेट सर्किल पर जोरदार विरोध-प्रदर्शन किया। वकील सड़क पर उतर आए। इससे शहर के कई इलाकों में भारी ट्रैफिक जाम लग गया। दोपहर करीब 1 बजे शुरू हुआ प्रदर्शन करीब 4 बजे तक चला। जाम की स्थिति को देखते हुए पुलिस ने यातायात को वैकल्पिक मार्गों पर डायवर्ट किया, लेकिन इन मागों पर भी जाम के हालात बने रहे। शाम 5 बजे तक यातायात पूरी तरह सुचारू नहीं हो सका। अधिवक्ता कलेक्ट्रेट से पैदल मार्च करते हुए कमिश्नरेट कार्यालय पहुंचे और वहां कमिश्नर ऑफिस के सामने नारेबाजी की। स्थिति को काबू में लाने के लिए एडिशनल कमिश्नर मनीष अग्रवाल, डॉ. राजीव पचार और योगेश दाधीच ने समझाइश की। इसके बाद मामला शांत हुआ।

विरोध-प्रदर्शन के चलते रेलवे स्टेशन, सिंधी कैंप, चांदपोल, एमआई रोड, खासा कोठी, चौमूं पुलिया और पानीपेच तिराहा समेत शहर के कई मुख्य मागों पर भारी ट्रैफिक जाम लग गया।

PWD में कार लगाने और गड्डी के झांसे में हुई थी गिरफ्तारी

आदर्शनगर थाना प्रभारी मनीष गुप्ता के अनुसार, देवेंद्र मीणा के खिलाफ 19 जून को तिलक नगर निवासी हरिहरनाथ मिश्रा ने शिकायत दर्ज कराई थी। आरोप है कि देवेंद्र ने खुद को अधिवक्ता बताकर पीड़ित की कार को पीडब्ल्यूडी विभाग में लगाने का झांसा दिया। इस बहाने उसने 23,400 रुपए और कार ले ली, लेकिन कार न तो विभाग में लगवाई और ना ही रुपए लौटाए। इसी तरह 24 सितंबर को सुरेश कुमार शर्मा ने नए नोटों की गड्डियां दिलाने के नाम पर 43 हजार रुपए ठगे जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने देवेंद्र को गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद पीड़ित की कार भी रिकवर कर ली गई। इसके बाद पुलिस ने उन्हें कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जमानत मिल गई। वकीलों ने आरोप लगाया कि देवेंद्र को अवैध हिरासत में रखकर मारपीट की गई। अब मामले की जांच मोती डूंगरी थाना प्रभारी को सौंपी गई है।

हेड कांस्टेबल निलंबित, FIR दर्ज

इस मामले में आदर्श नगर थाने ने जांच कर रहे हेड कांस्टेबल रतिराम को निलंबित कर दिया और वकीलों की शिकायत पर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की। वकीलों का आरोप है कि हेड कांस्टेबल ने देवेंद्र मीणा को अवैध हिरासत में रखकर बर्बरता से मारपीट की, जिससे उनके दोनों पैरों में पट्टियां बंधी हैं।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery