Tuesday, August, 12,2025

सगाई टूटने की सनक में दिल्ली से आकर किया लेबर इंस्पेक्टर का कत्ल

जयपुर: जयपुर के बगरू इलाके में मंगलवार सुबह आरएसी कांस्टेबल ने लेबर इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी। जांच में सामने आया है कि यह हत्या सगाई टूटने की रंजिश में की गई। हत्यारे अजय की सगाई 2024 में लेबर इंस्पेक्टर शंकर के ससुर ने एक युवती से करवाई थी, जो शंकर के हस्तक्षेप के चलते टूट गई थी। हत्या से एक दिन पहले अजय ने अपनी पूर्व मंगेतर को फोन कर बताया था कि वह शंकर को मारने वाला है।

उसने कहा था कि उसके पास एसएलआर राइफल और 50 कारतूस हैं। युवती ने इस बात को गंभीरता से नहीं लिया, ना ही किसी को बताई। हत्या के लिए मंगलवार सुबह अजय दिल्ली से जयपुर पहुंचा। सिंधी कैंप बस स्टैंड से टैक्सी बुक कर वह सुबह करीब 6:30 बजे बगरू स्थित शंकर के घर पहुंचा। वहां दोनों के बीच कहासुनी हुई, जिसके बाद अजय ने राइफल निकालकर शंकर पर फायरिंग शुरू कर दी। शंकर की पीठ, गर्दन और जांघों में गोलियां लगीं और वह मौके पर ही ढेर हो गया। अचानक हुई फायरिंग से कॉलोनी में दहशत फैल गई। टैक्सी ड्राइवर डर के मारे कार छोड़कर भाग गया। हत्या के तुरंत बाद अजय उसी टैक्सी से फुलेरा थाने पहुंचा और सुबह 7:45 बजे पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।

उसने हत्या करना स्वीकारते हुए हथियार भी पुलिस को सौंप दिया। आरोपी दिल्ली आरएसी में तैनात था और गार्ड की नौकरी कर रहा था। हत्या के बाद शंकर का शव बगरू के सरकारी अस्पताल भिजवाया गया, लेकिन परिजनों ने मांगें पूरी होने तक पोस्टमॉर्टम से इनकार कर दिया। दोपहर 3 बजे परिजन धरने पर बैठ गए।

SIT जांच और नामजद एफआईआर पर बनी सहमति

परिजनों ने मुख्य आरोपी अजय के अलावा उसकी पूर्व मंगेतर के पिता, चाचा और भाई विजय के खिलाफ नामजद एफआईआर, मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी और मामले की जांच एसआईटी से कराने की मांग की। पुलिस अधिकारियों से करीब चार घंटे बातचीत के बाद एसआईटी गठन और एफआईआर दर्ज करने पर सहमति बनी, जिसके बाद शाम करीब 7 बजे धरना खत्म हुआ। परिजनों ने आरोप लगाया कि शंकरलाल का पूर्व मंगेतर के परिवार से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इसी विवाद में अजय और उसका भाई विजय भी सक्रिय रूप से शामिल थे। पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपी को हिरासत में ले लिया है और अन्य की भूमिका की भी जांच की जा रही है।

  Share on

Related News

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery