Tuesday, April, 29,2025

जो भड़काने का काम कर रहा, जनता उसे तिरस्कृत करे: राठौड़

जयपुर: जयपुर के जौहरी बाजार में पाकिस्तान मुर्दाबाद और आतंकवाद के खिलाफ पोस्टर लगाने को लेकर शुक्रवार रात और शनिवार को हुए बवाल को लेकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भड़काने वालों को जनता तिरस्कृत करे, तो ऐसे लोगों को समझ में आ जाएगा कि इस प्रकार के कृत्य नहीं करने चाहिए।

प्रदेशाध्यक्ष ने बताया कि उन्होंने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को पहले ही आगाह कर दिया था कि ऐसा कोई कार्य न करें, जिससे किसी की भावनाओं या सम्मान को ठेस पहुंचे। उन्होंने कहा कि हम सभी धमों और धार्मिक स्थलों का सम्मान करते हैं। जहां किसी की आस्था टिकी है, हम उसका पूरा सम्मान करेंगे और रक्षा भी करेंगे।

कांग्रेस विधायक भड़काऊ कार्य न करें

राठौड़ ने यह भी बताया कि उन्होंने स्वयं संबंधित भाजपा विधायक को फोन कर आगाह किया और उनसे प्रायश्चित करने के लिए कहा। विधायक ने न केवल प्रायश्चित किया, बल्कि सार्वजनिक रूप से खेद भी प्रकट किया। उनके अनुसार इसके बाद मामले का पटाक्षेप हो जाना चाहिए था। इसके बावजूद कुछ लोग इस मुद्दे पर एकत्रित होना चाहते थे, लेकिन सौभाग्य से ऐसा नहीं हुआ। अगर लोग एकत्रित हो जाते तो शांति व्यवस्था भंग हो सकती थी। उन्होंने कांग्रेस के विधायकों से भी आग्रह किया कि वे किसी प्रकार का भड़काऊ कार्य न करें और जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारी निभाते हुए शांति बनाए रखने में सहयोग दें। राठौड़ ने स्पष्ट किया कि "इस मामले में राजनीति नहीं है, इसमें राष्ट्र नीति है। यह एक ऐसा मामला है, जिसमें कांग्रेस या भाजपा नहीं है।

शांति कायम रखें

जयपुर में हुए बवाल को लेकर पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कहा है कि बीते दो दिन से भाजपा विधायक और अन्य लोग जयपुर का माहौल खराब करने का प्रयास कर रहे हैं। जयपुर हमेशा से सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल वाला शहर रहा है पर राजनीतिक उद्देश्यों से कुछ लोग यहां की शांति को भंग करना चाहते हैं। जयपुर पुलिस ने शांति स्थापित करने का अच्छा प्रयास किया है परन्तु ऐसा लगता है राज्य सरकार के दबाव में वह भी उपद्रवी तत्वों को गिरफ्तार नहीं कर पा रही है। मेरी जयपुर के आमजन से अपील है कि शांति कायम रखें।

कांग्रेस नेता माफी मांगें, मेरी गलती तो मैं मूंछ मुंडवाने को तैयार

मल्लिकार्जुन खरगे के दौरे को लेकर आहूजा ने कांग्रेस नेताओं से माफी मांगने की मांग की और कहा कि अगर मेरी गलती का छोटा-सा भी प्रमाण मिल जाए तो मैं मूंछ मुंडवाने को तैयार हूं। उन्होंने बताया कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष से उनकी फोन पर बात हुई और उन्हें समर्थन मिला है। उन्होंने जल्द एक बड़ा खुलासा करने की बात भी कही। आहूजा ने कांग्रेस नेताओं पर मानहानि का मुकदमा करने की भी घोषणा की। वहीं बालमुकुंदाचार्य की ओर से जामा मस्जिद के बाहर पोस्टर चिपकाने को लेकर आहूजा ने कहा कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया। मैं इसका समर्थन करता हूं।

ज्ञानदेव आहूजा ने रखा अपना पक्ष, बोले-कोई गलती नहीं की

प्राथमिक सदस्यता से निलंबन के बाद पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने शनिवार को जयपुर स्थित पार्टी मुख्यालय में अनुशासन समिति के सामने अपना पक्ष रखा। उन्होंने कारण बताओ नोटिस का जवाब देते हुए कहा कि उन्हें गलत तथ्यों के आधार पर निलंबित किया गया। आहूजा ने आरोप लगाया कि पार्टी ने नोटिस देने से पहले ही उन्हें निलंबित कर दिया था। आहूजा बोले कि मैं हमेशा दलित समाज का सहयोगी रहा हूं। कांग्रेस ने हमेशा राम मंदिर और रामसेतु का विरोध किया। अलवर मैं राम मंदिर निर्माण के दौरान कुछ कांग्रेसी नेताओं को बुलाया गया था, तब मैंने कहा था कि ऐसे लोगों के आने पर मंदिर का शुद्धीकरण करूंगा। यह सनातन विरोधी मानसिकता के खिलाफ था।

  Share on

Related News

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery