Friday, September, 26,2025

मिट्टी भराई का ठेका चहेती फर्म को देने की तैयारी !

जयपुर: जयपुर विकास प्राधिकरण की आवासीय कॉलोनी में मिट्टी भराई के दो करोड़ रुपए के टेंडर में दो फर्मों की एक समान दर आ गई। दोनों फर्म ही ठेका लेने के लिए उतावली हैं।

कार्य हासिल करने के लिए दोनों अपने-अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर रही हैं। यह मामला जेडीए के जोन-12 स्थित अवंतिका विहार में मिट्टी भराई के टेंडर से जुड़ा हुआ है। दोनों फमों के एक समान दर पर टेंडर भरने से जेडीए अधिकारियों के सामने असमंजस की स्थिति है कि किसे टेंडर दिया जाए और किसे खारिज किया जाए। दोनों ही फमें मिट्टी भराई का कार्य लेने पर अड़ी हुई हैं। सहमति न बनने से जेडीए अधिकारियों ने फिलहाल किसी को भी वर्क ऑर्डर जारी नहीं किया है। हालांकि जेडीए जोन-12 के वरिष्ठ इंजीनियर एक चहेती फर्म को यह कार्य दिलवाना चाहते हैं। इसके लिए दूसरी फर्म पर निविदा से स्वेच्छा से हटने का दबाव बनाया जा रहा है। साथ ही लेडीए के अन्य कार्यों में टेंडर दिलवाने का प्रलोभन भी दिया जा रहा है, लेकिन ठेकेदार ने उनके दबाव और प्रलोभन को ठुकरा दिया है। ठेका लेने के लिए दोनों फर्मे जी-जान से जुटी हुई हैं, जबकि आरटीपीपी नियमों के तहत एक समान दर आने पर पुनः टेंडर निकाले जाने का प्रावधान है।

छह ने भरी निविदा, दो की समान दर

जेडीए की आवासीय कॉलोनियों में गहरे गड्ढे है। इनमें मिट्टी भरने के लिए जेडीए ने दो करोड़ रुपए की निविदा जारी की, जिसमें छह फमों ने हिस्सा लिया। इनमें से दो-निशिता एंटरप्राइजेज और आर्यन कंस्ट्रक्शन ने निविदा की तय दर से 35.99% कम पर टेंडर भरा। एक जैसी दर होने से कोई भी फर्म पीछे हटने को तैयार नहीं है। अन्य चार फर्मों ने भी तय दर से लगभग 30% कम पर निविदा डाली है। अधिकारी एक फर्म को फायदा देने के लिए दूसरी फर्म पर हटने का दबाव बना रहे हैं, जबकि अन्य दो फर्मों ने पुन टेंडर निकालने की मांग की है। बताया जा रहा है कि अगर टेंडर निरस्त होता है तो दर निर्धारित दर से 40% तक कम आने की संभावना है। हाल ही में जोन-13 में 43% कम दर पर मिट्टी भराई का ठेका एक फर्म को दिया गया था। जेडीए आवासीय कॉलोनियों के प्लॉटों का लेवल ठीक करके नीलामी करने की तैयारी में है। ऐसे में इंजीनियर दोनों फर्मों से नेगोसिएशन कर रहे है। जानकारी के अनुसार, जेडीए के निदेशक (वित्त) ने दोनों फमों से बंद लिफाफे में नई दरें देने के निर्देश दिए हैं, ताकि चहेती फर्म को फायदा दिलाया जा सके। वहीं, निविदा में शामिल अन्य फर्मों ने स्पष्ट कहा है कि समान दर आने की स्थिति में पुन निविदा निकाली जाए। उनका मानना है कि ऐसा होने पर और भी कम दर पर निविदा आने की संभावना है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery