Saturday, September, 27,2025

सेही के कांटों से जख्मी जरख को पत्थरों से मारकर उतारा मौत के घाट

जयपुर: जयपुर के किशनबाग इलाके से एक बेहद संवेदनहीन और दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां भीड़ ने एक जरख को बेरहमी से पत्थरों से मार-मारकर और रस्सियों से बांधकर मौत के घाट उतार दिया, जबकि वह पहले से ही सेही के कांटों से लहूलुहान था। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वन विभाग ने दावा किया कि सूचना पर उनकी टीम मौके पर पहुंच गई और जरख को काबू में लिया, लेकिन उपचार के दौरान ही उसकी मौत हो गई। वहीं, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो इस दावे से अलग कहानी बयां कर रहा है। किशनबाग के पास गुरुवार सुबह करीब 8:30 बजे सेही का शिकार करने के प्रयास में एक जरख गंभीर रूप से घायल हो गया। जरख के मुंह और आसपास सेही के कांटों के कारण गहरे घाव हो गए थे। घायल हालत में जरख को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और मदद करने की बजाय उसके हाथ-पैर रस्सी से बांध दिए। पत्थरों से प्रहार करने के कारण जरख ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। स्थानीय लोगों ने वन विभाग को स्थिति की जानकारी दी, लेकिन फॉरेस्ट रेस्क्यू टीम के मौके पर पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी। वन विभाग ने पोस्टमार्टम के बाद उसका अंतिम संस्कार कर दिया।

आरोपियों के खिलाफ नहीं हुई कार्रवाई

इस दर्दनाक घटना में जरख को बांधकर बेरहमी से मारने वाले स्थानीय लोगों के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हुई है। यह वन्यजीव संरक्षण कानूनों की अवहेलना है और गंभीर चिंता का विषय भी। वन विभाग ने स्थिति की जानकारी होने के बाद रेस्क्यू का प्रयास जरूर किया, लेकिन घटना की शुरुआत में हुई हिंसा और बेरहमी पर अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। जयपुर जैसे शहरों में वन विभाग को जनजागरूकता बढ़ाने और त्वरित रेस्क्यू व्यवस्था को मजबूत करने की सख्त जरूरत है, ताकि ऐसी घटनाएं पुनः न हो। साथ ही, आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होना भी जरूरी है, ताकि वन संरक्षण कानूनों की सार्थकता बनी रहे। इंसान को मालूम है कि अगर वह किसी जंगली जानवर के करीब जाता है तो उसकी जान खतरे में पड़ सकती है, लेकिन किशनबाग में हुई इस घटना ने यह भी साबित कर दिया कि जानवरों के लिए सबसे बड़ा खतरा इंसान ही बन गया है।

गोपालपुरा पुलिया के पास फैक्ट्री परिसर में लेपर्ड के मूवमेंट से हड़कंप

जयपुर में गुरुवार शाम उस वक्त हड़कंप मच गया जब गोपालपुरा मोड़ स्थित NBC की स्पेशल इंजीनियरिंग फैक्ट्री के स्क्रैप यार्ड में लेपर्ड दिखाई दिया। करीब 4:30 बजे फैक्ट्री कर्मचारियों ने झाड़ियों में लेपर्ड को देखा और तुरंत वन विभाग को सूचना दी। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन अंधेरा होने की वजह से ट्रेंकुलाइजेशन संभव नहीं हो पाया और रेस्क्यू ऑपरेशन रोकना पड़ा। इस दौरान फैक्ट्री में काम कर रहे करीब 35 कर्मचारी दो घंटे तक अंदर ही कैद रहे। बाद में वन विभाग की टीम ने शाम 7 बजे उन्हें कार से सुरक्षित बाहर निकाला। क्षेत्रीय वन अधिकारी जितेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि फैक्ट्री परिसर में लेपर्ड मौजूद है। आबादी में न निकल पाए, इसके लिए 20 से ज्यादा टीमों को फैक्ट्री के अंदर तैनात किया गया है। आसपास के लोगों को भी घरों में रहने की हिदायत दी गई है। विभाग ने शुक्रवार सुबह ट्रेकुलाइजेशन की कार्रवाई करने की तैयारी की है।

  Share on

Related News

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery