Wednesday, November, 26,2025

पत्नी को 'फर्जी एम्प्लाई' बनाकर वेतन के डकारे ₹37 लाख

जयपुर: सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग में पदस्थ संयुक्त निदेशक प्रद्युमन दीक्षित पर पद का दुरुपयोग कर निजी कंपनियों से मिलीभगत के जरिए अवैध लाभ लेने का आरोप सामने आया है। प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ कि दीक्षित ने अपनी पत्नी पूनम दीक्षित को फर्जी रूप से दो निजी कंपनियों में नौकरी दिलाई = और उनके नाम से करीब 37 लाख 54 हजार रुपए का वेतन निकलवाया। हाई कोर्ट के आदेश पर एसीबी में दर्ज एफआईआर की जांच में यह तथ्य सामने आया कि पूनम दीक्षित के नाम से विभिन्न बैंकों में कई खाते संचालित किए गए।

इनमें जयपुर की ऑरियनप्रो सॉल्यूशन लिमिटेड और ट्रायजीन सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड कंपनियों से पांच वर्षों के दौरान लाखों रुपए वेतन के रूप में जमा हुए। वहीं जांच में पाया गया कि इन कंपनियों को उसी अवधि में सूचना प्रौद्योगिकी विभाग से कार्यादेश (टेंडर) जारी किए गए, जिनकी देखरेख प्रद्युमन दीक्षित और उनके सहयोगी उपनिदेशक राकेश कुमार कमलेश के पास थी। पूनम दीक्षित ने कार्यालय में कभी कार्य नहीं किया, फिर भी दोनों अधिकारियों ने उनकी उपस्थिति और कार्य रिपोर्ट पर हस्ताक्षर किए। प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में कहा गया कि दीक्षित ने पद का दुरुपयोग कर कंपनियों से रिश्वत के रूप में राशि अपनी पत्नी के खाते में जमा करवाई। दोनों अधिकारियों ने जांच के दौरान कार्य से संबंधित कोई प्रमाण या स्पष्टीकरण प्रस्तुत नहीं किया।

ऑफिस में कभी काम नहीं किया फिर भी मिली तनख्वाह

बैंक रिकॉर्ड के अनुसार, ट्रायजीन सॉफ्टवेयर से लगभग 23.95 लाख रुपए और ऑरियनप्रो सॉल्यूशन से लगभग 13.58 लाख रुपए पूनम दीक्षित के खातों में वेतन के रूप में जमा हुए। प्रथम दृष्ट्या पाया गया कि प्रद्युमन दीक्षित, राकेश कुमार कमलेश, पूनम दीक्षित और संबंधित कंपनियों के प्रतिनिधियों ने आपसी मिलीभगत से पद का दुरुपयोग, धोखाधड़ी और अवैध रिश्वत प्राप्त की। दरअसल, राजकॉम्प इंफो सर्विसेज लिमिटेड, जो सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के अधीन एक सरकारी कंपनी है, केंद्र सरकार के उपक्रम एनआईसीएसआई के माध्यम से आवश्यक मैनपावर लेती है। प्रद्युमन दीक्षित ने ऑरियनप्रो कंपनी के साथ साठगांठ कर अपनी पत्नी पूनम को फर्जी नियुक्त कराया और अप्रैल 2019 से लगभग 1.60 लाख रुपए प्रतिमाह उनके खाते में ट्रांसफर कराए। इसके अलावा अक्टूबर 2017 से ट्रायजीन सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से रिश्वत की रकम भी पूनम के खाते में जमा हुई। दोनों अधिकारियों ने उपस्थिति रजिस्टर और मासिक कार्य रिपोर्ट को फर्जी साबित किया, जबकि पूनम ने कार्यालय में कभी कार्य नहीं किया।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery